अमर प्रेम-प्रेमिका को गोली मारने के बाद खुद भी गोली मार कर दी जान
सहारनपुर। खेती-बाड़ी के सिलसिले में जंगल गए किसानों को खेतों में जब एक युवक का शव पड़ा मिला तो गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है बीती रात भी गांव में एक युवती को देर रात गोली लगी थी। जिसे गंभीर हालत के चलते चंडीगढ़ भेज दिया गया है। मामले को प्रेम प्रसंग से जोडकर देखा हा रहा है।
जनपद के गंगोह कोतवाली क्षेत्र के सांगाठेड़ा गांव में बुधवार की सवेरे एक युवक का गोली लगा हुआ शव खेत में पड़ा मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले को लेकर जब पुलिस द्वारा छानबीन की गई तो पता चला कि मृतक युवक का गांव की एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते देर रात मृतक मिले युवक द्वारा अपनी प्रेमिका युवती को गोली मार दी गई थी। इसके बाद युवक अपने प्रेमिका को मरा समझकर खुद भी अपनी जान देने पर उतारू हो गया। जिसके चलते उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। उधर युवती को गोली मारने की सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां से गंभीर हालत के चलते युवती को चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस अभी तक मामले की जांच पड़ताल करने में लगी हुई है। इस मामले को लेकर सीओ गंगोह का कहना है कि युवक ने ही युवती को गोली मारी है या अन्य किसी और ने? इसकी जांच चल रही है। एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया है कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में युवक द्वारा युवती को गोली मारने और फिर उसके द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लेना सामने आया है। युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। देर रात युवक युवती के घर गया था। दोनों में किसी बात को लेकर अनबन हो गई। जिसके चलते युवक ने युवती को गोली मार दी।