चोरी की घटना का खुलासा कर धर दबोचे चार आरोपी- पिकअप सहित कार बरामद

शामली। पुलिस अधीक्षक अभिषेक के निर्देशन व कैराना थानाध्यक्ष विरेन्द्र कसाना की अगुवाई में थाना कैराना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत हुई पिकअप चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 4 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी हुई पिकअप व घटना में प्रयुक्त हुंड़ई ईओन कार बरामद की। गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में थाना कैराना पुलिस द्वारा पिकअप चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुये चेकिंग के दौरान 4 वाहन चोरो को चोरी की पिकअप व घटना में प्रयुक्त हुंड़ई ईओन कार सहित गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किये गये आरोपियों का नाम 1 गुलजार उर्फ गुलबहार उर्फ साहिल पुत्र इकराम उर्फ इकबाल निवासी दुर्गापुरी कालोनी बम्बे वाली गाली थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ, 2. नाजिम उर्फ टोला पुत्र दिलशाद उर्फ बाबू निवासी ग्राम हर्रा थाना सुरूरपुर जनपद मेरठ, 3.वसीम पुत्र दिलशाद उर्फ बाबू निवासी ग्राम हर्रा थाना सुरूरपुर जनपद मेरठ और 4. शेरखान पुत्र रहमुदीन निवासी ग्राम खानपुर बांगर थाना किला परीक्षितगढ जनपद मेरठ है।
ज्ञात हो कि दिनांक 07.10.2023 को वेद प्रकाश उर्फ बेदू पुत्र सूरजभान निवासी मौहल्ला दरबार कलाँ थाना कैराना जनपद शामली द्वारा खुद की पिकअप अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना कैराना पर तहरीर दाखिल की गयी थी। जिसके आधार पर थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक द्वारा वाहन की बरामदगी व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष कैराना को निर्देशित किया गया था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह, हैड कांस्टेबल वरणकार, मुदस्सिर खां, कांस्टेबल सुमित कुमार, निशांत कुमार, देवेन्द्र कुमार, संदीप कुमार शामिल रहे।