मुजफ्फरनगर के बाद मथुरा को जाम से मुक्ति दिलायेंगे आईपीएस अभिषेक

मुजफ्फरनगर के बाद मथुरा को जाम से मुक्ति दिलायेंगे आईपीएस अभिषेक

मथुरा। आईपीएस अभिषेक यादव मुजफ्फरनगर में तीन साल तक तैनात रहे। इन तीन सालों की कार्यशैली में आईपीएस अफसर ने यूं तो जनता और पुलिस के दिलों में अपनी जुदा पहचान बनाई। मुजफ्फरनगर की जनता जाम की समस्या से बहुत सालों से जूझ रही थी लेकिन आईपीएस अफसर अभिषेक यादव ने अपनी कौशल बुद्धि का प्रयोग करके मुजफ्फरनगर की पब्लिक को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने का काम किया था।

मुजफ्फरनगर से मथुरा एसएसपी के पद पर तबादला होने के बाद अब आईपीएस अफसर मथुरा में भी जाम की समस्या को समाप्त कर जनता के राहें आसान कर देंगे। आईपीएस अफसर ने जाम से मुक्ति दिलाने के लिये स्पेशल अभियान चलाया है और अगर कोई व्यक्ति यातायात नियमों को तोड़ेगा तो उसके अंजाम भी उसे भुगतना ही पड़ेगा।


डीएम नवनीत सिंह चहल और एसएसपी अभिषेक यादव ने इंटीग्रेटेड ट्रैफिक सिस्टम कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्टाफ से जानकारी की। अगर कोई भी व्यक्ति मथुरा में यातायात नियमों का उल्लघंन करेगा तो वह पुलिस की कार्रवाई से नहीं बच पायेगा। यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर ऑटोमैटिक चालान कट जायेगा जो कि ऑनलाइन वाहन स्वामी के पास पहुंच जायेगा। बताया जा रहा है कि यह चालान शहर के 20 चौराहों पर लगे कैमरों के माध्यम से किये जायेंगे।

एसएसपी अभिषेक यादव ने मथुरा को जाम से मुक्ति दिलाने के लिये अपना स्पेशल अभियान चला दिया है। अगर कोई भी व्यक्ति 25 जुलाई सोमवार से मथुरा शहर में अपना वाहन सड़क पर बनी सफेद पट्टी पर खड़ा नहीं करेगा तो उसका वाहन यातायात पुलिस द्वारा उठा लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि शहर में टेम्पों, ई-रिक्शा चालक अपने वाहन को निर्धारित स्टैण्ड पर ही खड़ा करेंगे। अगर कोई वाहन निर्धारित जगह से बाहर खड़ा हुआ मिला तो उस वाहन को सीज कर दिया जायेगा।

एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि यातायात नियमों के तोड़ने पर अब ई-चालान किया जायेगा। इसके साथ एक कॉपी रजिस्टर्ड डाक से भी वाहन स्वामी के पास भेजी जायेगी।

epmty
epmty
Top