मेरठ के बाद अब जौनपुर में बदमाशों की शामत- एक हफ्ते में 2 हाफ एनकाउंटर

मेरठ के बाद अब जौनपुर में बदमाशों की शामत- एक हफ्ते में 2 हाफ एनकाउंटर

जौनपुर। मेरठ के बाद अब जौनपुर में बदमाशों की शामत आने वाली है। वजह है इस जिले के कप्तान की कमान आईपीएस अजय साहनी को सौंपे जाना। पश्चिम से सीधे ट्रांसफर कर जौनपुर भेजे गए आदेश त्यागी ने अपना बदमाशों के खिलाफ अभियान जारी रखे हुआ था मगर अब जब कप्तान ही एनकाउंटर स्पेस्लिस्ट आ गया है तो जौनपुर में बदमाशों को जान की अमान के लिए थानों के दरवाजे पर तो जाना ही पडेगा अगर हिमाकत की तो बदमाश मेरठ, आजमगढ, बिजनौर, सिद्वार्थनगर, अलीगढ, बाराबंकी के अपने साथियों से अंजाम पूछ सकते है। एक हफ्ते में दो हाफ एनकाउंटर की घटना समझा रही है कि जौनपुर में आगाज अच्छा हो रहा है तो अंजाम कैसा होगा ।

आईपीएस अजय साहनी ने जनपद जौनपुर के पुलिस अधीक्षक की कमान 15 जून 2021 को संभाली थी। आईपीएस अजय साहनी ने जनपद जौनपुर से पहले मेरठ, आजमगढ, बिजनौर, सिद्वार्थनगर, अलीगढ, बाराबंकी में कमान संभाल चुके हैं। जौनपुर से पहले वह मेरठ में तैनात थे। उन्होंने मेरठ में तैनाती के दौरान लगभग एक दर्जन बदमाशों को दुनिया से रिहा कराने के साथ अलीगढ़ में आधा दर्जन से अधिक बदमाशों को यमलोक पहुंचाया था। आईपीएस अजय साहनी को अभी कुछ दिन ही कमान संभाले हुए है। उन्होंने बदमाशों पर हल्ला बोलना जारी कर दिया है। अजय साहनी की एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आईपीएस में गिनती होती है। अपनी तैनाती के दो मुठभेड़ में बदमाशों को कारागार की सींखचों के पीछे डालने का काम किया है।


गौरतलब है कि बदलापुर थाना क्षेत्र के पूरामुकुंद गांव निवासी सचिन कुमार मित्रा का नर्सिंग होम घनश्यामपुर रोड पर स्थित है। 20 जून की शाम डॉक्टर से बदमाशों ने फोन कर तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी। साथ ही धमकी भी दी है कि अगर पैसा नहीं मिला तो जान से मार देगें। धमकी मिलते ही डॉक्टर का पूरा परिवार सहम गया। अगले दिन फिर से धमकी मिलने के बाद हिम्मत जुटाते हुए डॉक्टर ने तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। इसके पश्चात इसी बदमाश ने बरैया गांव के प्रधान रामनाथ यादव एवं उनके पुत्र को धमकी दी कि यदि जीना चाहते हो तो पांच लाख रुपये दो नहीं तो तुम्हें और तुम्हारे पुत्र को गोली मार देंगे। इसकी सूचना पर कप्तान अजय साहनी ने एसओजी प्रभारी आदेश त्यागी और टीम को इस मिशन पर लगाया इसी दौरान आज सुबह पुलिस टीम भ्रमण पर थी कि घनश्यामपुर मोड़ के पास संदिग्ध हालत में दो व्यक्ति दिखाई दिये। पुलिस ने घेराबंदी करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एक ने अपना नाम शैलेंद्र यादव और दूसरे ने अंकित यादव बताया। शैलेंद्र यादव ने स्वीकार किया कि उसने ही फोन से डॉक्टर और प्रधान को धमकी दी थी। उसने कहा कि उसका फोन खजूरन मोड़ के पास है। पुलिस उसे लेकर जब वहां गई तो उसने फोन को पुलिस के हवाले कर दिया और उप निरीक्षक राजेश यादव की रिवाल्वर छीनकर भागने लगा। इस पर पुलिस ने बचाव में फायर किया एक गोली बदमाश के पैर में लगी और वह घायल हो गया। घायल को उपचार के लिये पुलिस ने जिला चिकित्सालय में एडमिट करा दिया है। इस दौरान बदमाश द्वारा चलाई गई गोली से दरोगा बाल-बाल बच गये।

इससे पहले महाराजगंज थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की थाना क्षेत्र के भटपुरा पुलिस के पास अपराधियों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बालिका के साथ दुष्कर्म के पश्चात गला घोंटकर मर्डर का जघन्य अपराध की वारदात के वांछित अपराधी व 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश अच्छे डफाली को पुलिस ने ज्वाबी कार्रवाई करते हुए दाहिने पैर में गोली मारकर लंगड़ा किया है। पुलिस ने घायल अवस्था में अपराधी को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। मुठभेड़ के दौरान एसओजी प्रभारी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आदेश त्यागी के बुलेट पूफ्र जैकेट में गोली लगी लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।


जौनपुर में एसओजी की कमान संभाल रहे आदेश त्यागी जनपद मुजफ्फरनगर में थाना छपार के पश्चात जनपद सहारनुपर में थाना सरसावा, तीतरो, गागलहेडी के थानाध्यक्ष का जिम्मा संभाल चुके हैं। आदेश त्यागी को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाना जाता है जब वो सहारनपुर के सरसावा मे तैनात थे तो उसी दौरान बदमाशों ने अपहरण की घटना को अंजाम दिया था जिसमे आदेश त्यागी ने अपनी टीम के साथ मिलकर अपहरण, फिरौती और हत्या की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे 50-50 हजार के इनामी बदमाशों ओमपाल व विक्की को ढेर किया था। सहारनपुर के ही गागलहेडी तैनाती के दौरान आदेश त्यागी ने अपह्त किसान को बदमाशों के कब्जे से छुड़कार बदमाश शहजाद को बुलेट एक्सप्रेस में यमराज की चौखट पर पहुंचा दिया था। आदेश त्यागी अपनी योग्यता के दम पर पूरे सूबे में केवल पांच अफसरों को प्राप्त हुए मुख्यमंत्री उत्कर्ष्ट सेवा अवार्ड को मेरठ जोन में प्राप्त करने वाले एकमात्र पुलिस अफसर बन गये थे।


epmty
epmty
Top