इंस्पेक्टर व दरोगाओं के बाद अब आई सीओ के तबादलों की बारी

इंस्पेक्टर व दरोगाओं के बाद अब आई सीओ के तबादलों की बारी

मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने जनपद की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की दृष्टि से अब क्षेत्र अधिकारियों के कार्य क्षेत्रों में बदलाव किया है। एसएसपी ने 5 सीओ के तबादले कर दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने 2 दिन पहले किए गए 8 इंस्पेक्टरों एवं 17 दरोगाओं के ट्रांसफर करने के बाद इस बार सीओ को तबादला एक्सप्रेस में बैठाकर इधर से उधर भेजा है।

जनपद की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था के साथ पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के मद्देनजर सोमवार की देर रात किये सीओ के तबादलों के अंतर्गत किठौर क्षेत्राधिकारी अमित कुमार राय का तबादला करते हुए अब उन्हें कोतवाली का सीओ बनाया है। पुलिस उपाधीक्षक अरविंद चौरसिया को कोतवाली से हटाकर अब सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी नियुक्त किया गया है। सिविल लाइन के क्षेत्राधिकारी पीपीएस देवेश सिंह अब सदर देहात के नए क्षेत्राधिकारी बनाए गए हैं। पुलिस उपाधीक्षक सुचिता सिंह को अब किठौर का नया क्षेत्राधिकारी नियुक्त किया गया है। सदर देहात में क्षेत्राधिकारी के तौर पर काम कर रही पीपीएस पूनम सिरोही को अब क्षेत्राधिकारी कार्यालय, महिला थाना एवं एएचटीयू नियुक्त किया गया है।

epmty
epmty
Top