शराब पीकर मचाया हुड़दंग तो होंगे सलाखों के पीछे-हेल्पलाइन नंबर जारी

शराब पीकर मचाया हुड़दंग तो होंगे सलाखों के पीछे-हेल्पलाइन नंबर जारी

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा है कि शराब पीने के बाद कार या बाइक को तेज गति से दौड़ाते हुए हुडदंग मचाने वाले लोगों को जेल की हवा खिलाई जाएगी। उन्होंने आम जनमानस से आह्वान किया है कि वह यदि किसी व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए देखें या कार व बाइक पर हुडदंग मचाते हुए या किसी महिला व युवती को परेशान करते देखें अथवा किसी व्यक्ति की गतिविधियां उन्हे संदिग्ध दिखाई दें तो वह पुलिस विभाग की ओर से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 9690112112 पर तत्काल सूचना दें। जानकारी देने वाले की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखते हुए आरोपी के खिलाफ त्वरित कार्यवाही की जायेगी।

बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने एक वीडियो मैसेज जारी करते हुए कहा है कि मौजूदा समय में त्योहारी श्रंखला शुरू हो चुकी है। जिसके चलते बाजारों में भीड़भाड़ बढ़ी है और लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए बाजारों में जा रहे हैं। लोग पूरी तरह से निश्चित होकर बाजार में अपनी पसंद के सामान की खरीदारी करें, इसके लिए पुलिस की ओर से कानून व्यवस्था चाक चौबंद बनाये रखने की व्यापक व्यवस्था की गई है। पुलिस की कोशिश है कि लोगों के काम में किसी तरह का व्यवधान ना पड़े। इसलिए विभाग की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर 9690112112 जारी किया जा रहा है। यदि नागरिक किसी भी व्यक्ति को बाजार में किसी भी सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए देखते हैं अथवा किसी व्यक्ति को शराब पीकर कार या बाइक दौडाता हुआ देखते हैं अथवा कोई व्यक्ति बाजार में सामान की खरीदारी करने के लिए जा रही महिलाओं व युवतियों के साथ छेड़छाड़ या उनके सामने किसी तरह की परेशानी उत्पन्न करता है तो इसकी सूचना तत्काल ही पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9690112112 पर दें। पुलिस द्वारा दी गई सूचना पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद के लोगों को आश्वस्त किया है कि हेल्पलाइन नंबर पर किसी भी घटना की जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस की ओर से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके, मैसेज करके अथवा व्हाट्सएप पर फोटो, सूचना या मैसेज भेजकर पुलिस को जानकारी दी जा सकती है। उन्होंने जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में नागरिकों से मुजफ्फरनगर पुलिस को अपना सहयोग देने का आह्वान किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि नागरिकों की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जनपदीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी को दबोचते हुए सलाखों के पीछे पहुंचाएगी।



epmty
epmty
Top