आखिर फंस ही गया 32 साल से फरार लूट हत्या का आरोपी

आखिर फंस ही गया 32 साल से फरार लूट हत्या का आरोपी

अलीगढ़। 32 साल से फरार चल रहे लूट एवं हत्या के 25000 के इनामी अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी गांव में होली खेलने के लिए आया था। पुलिस को उसके आने की भनक लग गई थी। होमवर्क करते हुए फैलाए गए जाल में पुलिस ने 25000 के इनामी को आखिरकार फांस ही लिया है।

सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया है कि वर्ष 1991 की 1 अप्रैल को सोमपाल पुत्र पूरन सिंह निवासी ऐसीपला मडराक और हरदयाल पुत्र बेनी प्रसाद निवासी सूरतगढ़ अतरौली की हत्या करने के बाद बदमाशों द्वारा उनकी गाड़ी लूट ली गई थी।

गभाना थाना क्षेत्र के गांव रायपुर में हुई इस वारदात के सिलसिले में अमरपाल सिंह निवासी कन्हाई गभाना की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इस वारदात में पुलिस द्वारा की गई जांच के दौरान 3 नाम सामने आए थे। पुलिस ने भागदौड़ करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इनमें से रामेश्वर पुत्र किशनलाल निवासी नगला पीपल गोंडा जमानत पर छूटने के बाद फरार हो गया था। 32 साल पहले फरार हुए आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार लगी हुई थी।

इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस एवं मुखबिरी के आधार पर 32 साल से फरार चल रहे रामेश्वर को बीते दिन की देर रात दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में रामेश्वर ने बताया है कि वह अपना घर छोड़कर पहचान छुपाते हुए दिल्ली में रहकर राजमिस्त्री का काम कर रहा था। परिवार वालों से उसका कोई संपर्क नहीं रह गया था। अब होली पर वह चोरी-छिपे परिवार से मिलने के लिए आ गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रामेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है।

epmty
epmty
Top