देशी ठेके से बिकी मिलावटी शराब- तीन गिरफ्तार

देशी ठेके से बिकी मिलावटी शराब- तीन गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram

इटावा। उत्तर प्रदेश की इटावा पुलिस ने लाइसेंसी देशी शराब के ठेके पर अपमिश्रित अवैध शराब बनाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर ठेकेदार समेत तीन को गिरफ्तार किया है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने आज यहाॅ कहा कि इनके पास से 10 पेटी अवैध अपमिश्रित शराब 450 क्वार्टर,अवैध शराब बनाने की सामग्री जिसकी कीमत पचास हजार रूपये आंकी जा रही है । उन्होंने कहा कि पुलिस कचैरा घाट के पास चेकिंग की जा रही थी तभी एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया । संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया गया तो वह भागने लगा । पुलिस ने उसे कचैरा घाट से 200 मीटर आगे गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी मोटरसाइकिल की डिग्गी से 4 क्वार्टर अवैध देशी शराब के बरामद हुए जिन पर लगे बार कोड को स्कैन करने पर कोई जानकारी प्राप्त नही हुयी जिसके बाबत में पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपी से कडाई से पूछताछ की गयी तो गिरफ्तार रामनरेश ने बताया कि वो तथा उसके अन्य साथियों द्वारा उसके घर पर अवैध अपमिश्रित शराब बनाकर बेच देते है। आरोपी ने बताया कि इस समय वे सभी लोग मेरे घर पर मौजूद है एवं अवैध शराब का निर्माण कर रहे है। इसी सूचना पर एसओजी टीम इटावा व थाना जसवंतनगर से पुलिस टीम ने सयुक्त रूप से गिरफ्तार आरोपी के घर पर जाकर दबिश दी गयी तो वहाॅ से 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया एवं मौके से 10 पेटी अवैध अपमिश्रित शराब , 5 किग्रा यूरिया, 2900 फर्जी क्यूआर कोड, 124 ढक्कन बरामद किये गये। ये लोग यूरिया के लिक्विड को शराब मे मिला कर अपमिश्रित शराब बनाकर उन पर फर्जी क्यूआर कोड लगाकर अवैध रुप से शराब की बिक्री करते है ।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top