प्रशासन की बड़ी कार्रवाई- माफिया डॉन सुशील की 90 करोड़ की संपत्ति कुर्क

प्रशासन की बड़ी कार्रवाई- माफिया डॉन सुशील की 90 करोड़ की संपत्ति कुर्क

मुजफ्फरनगर। पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से एक बड़ी कार्यवाही करते हुए माफिया डॉन सुशील मूंछ की तकरीबन 90 करोड़ रुपए की सब अचल संपत्ति को जप्त किए जाने का ऐलान किया है। माफिया डॉन के खिलाफ पुलिस और प्रशासन की ओर से आज की गई इस बड़ी कार्यवाही से अब चौतरफा हड़कंप मचा हुआ है।


मंगलवार को जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन संयुक्त रुप से माफिया डॉन सुशील मूंछ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए माफिया की तकरीबन 90 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति को कुर्क किया है।

भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई कुर्की की इस बडी कार्यवाही को लेकर एसएसपी संजीव सुमन ने बताया है कि जनपद मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव मथेडी के रहने वाले माफिया डॉन सुशील मूंछ के खिलाफ मौजूदा समय में हत्या, रंगदारी, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी और गैंगस्टर जैसे बड़े अपराधों में 49 मुकदमे दर्ज हैं।


जनपद के बडे माफियाओं में शामिल मीनू त्यागी और पायल महेश्वरी के बाद मुजफ्फरनगर पुलिस के निशाने पर आए माफिया डॉन सुशील मूंछ के खिलाफ आज की गई बड़ी कार्यवाही के लिए सुशील मूंछ द्वारा अपने रिश्तेदारों के नामों से खरीदी गई अचल संपत्ति को तलाशने के लिए पुलिस ने तकरीबन 3 महीने तक जनता के साथ छानबीन की है। पुलिस और प्रशासन की ओर से आज की गई इस बड़ी कार्रवाई से पहले वर्ष 2022 की 20 जुलाई को भी माफिया डॉन सुशील मूंछ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई थी। जिसके तहत भोपा थाने के गैंगस्टर एवं अवैध शराब के तस्कर सुशील मूंछ की 57.36 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क की गई थी।

19 साल पुराने मुकदमे में की गई इस कार्रवाई के अंतर्गत रतनपुरी थाना क्षेत्र के मथेड़ी गांव में पहुंची भोपा पुलिस ने माफिया डॉन की संपत्ति को गांव में मुनादी कराते हुए जप्त किया था। भोपा पुलिस की ओर से यह कार्रवाई वर्ष 2003 में बड़ी मात्रा में अन्य प्रांत से अवैध शराब की तस्करी करने के मामले में अंजाम दी गई थी।

epmty
epmty
Top