ADG मेरठ जोन ने चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर दिए निर्देश

ADG मेरठ जोन ने चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर दिए निर्देश

सहारनपुर। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में बैठक कर सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 की तैयारियों को लेकर राजपत्रित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


मंडल मुख्यालय पर रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के साथ राजपत्रित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित हुए राजपत्रित अधिकारियों से अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन ने सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासन की प्राथमिकता चुनाव आयोग की मंशा के मुताबिक मतदान के काम को निष्पक्ष, शांति और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना है। उन्होंने बताया कि चुनाव में लगे अधिकारी और कर्मचारी किसी भी प्रत्याशी के दबाव में आए बगैर अपने काम को पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ अंजाम दें। उन्होंने कहा कि मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। चुनाव प्रक्रिया हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था का एक ऐसा महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसकी प्रशंसा विदेशों तक होती है। चुनाव और मतदान की गरिमा को निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ सकुशल संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग की ओर से सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षाकर्मियों की पर्याप्त तैनाती की व्यवस्था कर ली गई है। राजपत्रित अधिकारी अब अपनी जिम्मेदारी को पूरी करते हुए मतदान के काम को सकुशल संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि मतदान कार्मिक पोलिंग स्टेशन पर किसी का आथित्य स्वीकार ना करें, और ना ही किसी के दबाव में आकर काम करे। उनकी सुरक्षा और सुविधा के पुलिस और प्रशासन की ओर से तमाम बंदोबस्त किए गए हैं।

epmty
epmty
Top