ADG ने की मीटिंग- SP ने दिया आश्वासन- तैयारी की गई पूर्ण

शामली। एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल ने त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के संबंध में पुलिस लाइन पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इसी दौरान उन्होंने आलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जो माफिया, गैंगस्टर एवं वारण्टी बाहर हैं उन्हें मतदान से पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाये। चुनाव वाले दिन ड्यूटी पर लगाये गये पुलिस बल द्वारा शक्ति से चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल को दिशा-निर्देशों को अनुपालन का आश्वासन देते हुए कहा कि सकुशल मतदान पूर्ण कराने की व्यापक स्तर पर पूर्ण की जा चुकी है।
गौरतलब है कि दिनांक 26 अप्रैल 2021 को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के संबंध में जनपद पुलिस द्वारा अब तक की गई तैयारियों के संबंध में एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल द्वारा पुलिस लाइन शामली पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की गई। उनके द्वारा जनपद में की गई प्रधान पद के प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों के विरुद्ध कार्यवाही, असलाहों के जमा किये जाने की जानकारी की गई। जनपद में माफिया, गैंगस्टर एवं वारण्टियों की गिरफ्तारी के बारे में पूछा गया एवं कहा गया कि ऐसे माफिया, गैंगस्टर एवं वारण्टी बाहर हैं उन्हें मतदान से पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाये। प्रधान पद के प्रत्याशियों द्वारा समर्थन हेतु किये जा रहे प्रचार एवं वितरित की जा रही अन्य सामग्री की जानकारी कर अधिक से अधिक कानूनी कार्यवाही के लिये कहा गया। चुनाव से पूर्व अपराधियों के निवास एवं रूकने के स्थानों पर छापेमारी कर बाहर से आकर रूकने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। चुनाव वाले दिन पडौसी जनपद एवं राज्य से लगने वाली सीमाओं पर सघन चैकिंग अभियान रखा जाये, जिससे कि बाहर से अपराधियों की आवागमन न होने पाये। उन्होंने कहा कि सभी मतदान स्थल एवं बूथ की ड्यूटियां लगा दी जायें एवं चुनाव में पोलिंग पार्टियां रवाना होने से पूर्व पुलिस पार्टी को उसके कर्तव्य के निर्वहन के संबंध में अवगत करा दिया जाये। चुनाव वाले दिन ड्यूटी पर लगाये गये पुलिस बल द्वारा शक्ति से चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। इसके लिए अभी से रेड कार्ड ऐसे तत्वों को निर्गत कर दिये जायें जो उस दिन गडबड़ी फैला सकते है तथा उन्हें नोटिस भी प्रदान कर आसपास के क्षेत्रों में उसकी प्रति चस्पा करा दी जाये। ऐसे तत्यों के बारे में लोगों को जानकारी हो सके और उनसे सचैत रह सकें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में मतदान वाले दिन, थाना मोबाइल, अतिरिक्त मोबाइल, चौकी मोबाइल, सेक्टर मोबाइल, कलस्टर मोबाइल मतदान शुरू होने से पूर्व मतदान स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को चैक कर लें। उन स्थानों पर लगाये गये फोर्स को ब्रीफ कर मतदान पूर्ण करायें। चुनाव उपरान्त पुलिस बल पोलिंग पार्टी के साथ वापस लौटेगा और मत पेटिंयों स्ट्रॉग रूम में सुरक्षित जमा कराया जाना सुनिश्चित करेगा । बैठक में दिये गये दिशा-निर्देशों का अनुपालन किये जाने का आश्वासन पुलिस अधीक्षक द्वारा एडीजी मेरठ, जोन मेरठ को दिया गया तथा कहा कि जनपद में वह सकुशल मतदान पूर्ण करायेगें जिसकी व्यापक स्तर पर तैयारियां पूर्ण की जा चूकि हैं जो शेष है उन्हे पूर्ण कर लिया जायेगा।
बैठक में डीआईजी सहारनपुर रेंज उपेन्द्र अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, कैराना क्षेत्रधिकारी जितेंद्र सिंह, चुनाव सेल प्रभारी, प्रभारी एलआईयू, प्रभारी रेडियो शाखा मौजूद रहे।