लापरवाही बरतने कर हुई कार्रवाई- थाना प्रभारी समेत सात पुलिसकर्मी निलंबित

लापरवाही बरतने कर हुई कार्रवाई- थाना प्रभारी समेत सात पुलिसकर्मी निलंबित
  • whatsapp
  • Telegram

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में थरियांव थाना प्रभारी समेत सात लोगों को निलंबित कर दिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार एसओजी हेडकांस्टेबल फूलचंद, सिपाही रिषभ चकहा (इंटलीजेंस विंग) सिपाही आशीष यादव, विष्णु, कुलदीप , राजीव को मंगलवार को निलंबित किया जबकि थरियांव थाना प्रभारी रणजीत बहादुर सिंह और एसआई बृजेश यादव को सोमवार को कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के मामले (सरिया चोरी कांड) में निलंबित कर दिया था।

उन्होंने बताया कि चोरी का सरिया खरीद-बिक्री के मामले में पुलिस महानिरीक्षक (प्रयागराज मंडल) प्रेम गौतम ने रविवार की रात सादे ड्रेस में पुलिस टीम के साथ थरियांव थाना के टेक्कासारी मोड के कानपुर-प्रयागराज हाइवे के निकट अचानक छापेमारी कर ट्रक से चोरी का सरिया उतारते हुए चालक और खलासी समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया जबकि तीन फरार हो गए। पुलिस टीम ने सरिया की कथित खरीद बिक्री वाले स्थान से बड़ी मात्रा में सरिया भी जब्त किया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पांच लोग झारखंड, एक फतेहपुर थरियांव और एक कौंशाबी के सैनी का रहने वाला है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर फरार लोगों की तलाश कर रही है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top