परीक्षा में ख़लल डालने वालों पर एक्शन- पुलिस ने चार डीजों को किया जब्त

परीक्षा में ख़लल डालने वालों पर एक्शन- पुलिस ने चार डीजों को किया जब्त

शामली। जनपद के थाना कोतवाली नगर इलाके मे डीजे बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने वालों पर कोतवाल नेमचंद सिंह ने एक्शन लेते हुए चार डीजों को जब्त कर लिया है।

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक के आदेशानुसार थाना कोतवाली पुलिस द्वारा निर्धारित समय अवधि के बाद में, (अधिक आवाज में शादी व पार्टियों में डीजे बजाकर ध्वनि प्रदूषण कर) प्रतियोगी परीक्षाओं एवं बोर्ड की परीक्षाओं को देने वाले छात्रों व जन सामान्य पर प्रतिकूल प्रभावित डालने वाले डीजे संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए चार डीजे को जप्त कर सीज किया गया है। नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की गई है। बैंकट हॉल व होटल स्वामियों के लिए नोटिस निर्गत किए गए हैं। अगर इनके प्रतिष्ठान में निर्धारित समय उपरान्त व अधिक आवाज मे ध्वनि प्रदूषण होना पाया जाता है तो होटल संचालकों के विरुद्ध भी कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

epmty
epmty
Top