एक्शन जारी - हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड और उसके बेटे का मकान अटैच

एक्शन जारी - हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड और उसके बेटे का मकान अटैच

हल्द्वानी। बनभूलपुरा इलाके में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड एवं मुख्य आरोपी और उसके बेटे के मकान को पुलिस ने अटैच करते हुए हिंसा के अन्य आरोपियों को एक्शन का बड़ा संदेश दिया है।

उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोइन के मकान को पुलिस द्वारा अटैच कर लिया गया है। बनभूलपुरा में हुई हिंसा के मामले में वांटेड चल रहे अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोइन के खिलाफ हल्द्वानी सिविल कोर्ट ने संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है। बाप बेटे के अलावा सात अन्य आरोपी भी ऐसे हैं जिनके खिलाफ अदालत की ओर से संपत्ति कुर्की की कार्यवाही का निर्देश दिया गया है।

अदालत ने पुलिस को सीआरपीसी की धारा 82 और 83 के तहत एक्शन लेने की अनुमति दी थी। उल्लेखनीय है कि 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में जब अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था तो इस अभियान के तहत मलिक का बगीचा नामक इमारत को बुलडोजर की सहायता से बिस्मार कर दिया गया था।

इसके बाद हजारों लोगों की भीड़ में ईंट, पत्थर, पेट्रोल बम एवं अवैध हथियारों से पुलिस एवं नगर निगम की टीम पर हमला कर दिया था। घटना के बाद भड़की हिंसा की चपेट में आकर आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को अरेस्ट किया था।

epmty
epmty
Top