दंगाइयों पर एक्शन का आगाज- हल्द्वानी जलाने वालों को पुलिस सिखाएगी..

दंगाइयों पर एक्शन का आगाज- हल्द्वानी जलाने वालों को पुलिस सिखाएगी..

हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई भयानक हिंसा की घटना को अंजाम देने वाले उपद्घवियों के खिलाफ मुख्यमंत्री की ओर से सख्त एक्शन का आदेश दिया गया है। जिसके चलते पुलिस द्वारा हिंसा में शामिल रहे लोगों के खिलाफ एक्शन का आगाज करते हुए उनकी खोजबीन शुरू करती गई है।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में हुई हिंसा में शामिल उपद्रवियों के खिलाफ सख्त एक्शन का आदेश दिया है। सीएम के इन आदेशों के बाद राज्य के मुख्य सचिव एवं डीजीपी ने हल्द्वानी पहुंचकर यहीं पर अपना डेरा डाल दिया है।

इस बीच पुलिस ने हिंसा में शामिल रहे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन का आगाज करते हुए आसपास के जनपदों से पुलिस फोर्स को बुलाया है। सेंट्रल फोर्स की भी तैनाती कर दी गई है।

पीएसी को भी मोर्चे पर लगाते हुए दंगाइयों को खोजने का अभियान शुरू किया जा रहा है। फिलहाल जिलाधिकारी द्वारा दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। हल्द्वानी शहर में सख्त कर्फ्यू लागू करते हुए शहर में अस्पताल एवं दवाओं की दुकानों को छोड़कर बाकी सब कुछ बंद रखने का आदेश दिया गया है। स्कूल दफ्तर और बाजार आज बंद पड़े हुए हैं शहर में पेट्रोल पंप तक पर भी डीजल एवं पेट्रोल की बिक्री नहीं की जा रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हल्द्वानी में हुई हिंसा को लेकर की गई उच्च स्तरीय बैठक के बाद राज्य सरकार के मुख्य सचिव एवं डीजीपी हल्द्वानी के हिसा ग्रंथ इलाके बनभूलपुरा में पहुंच चुके हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top