ACP हरीश एंव SHO आंनद का नेतृत्व- सरोजनीनगर थाने ने पकड़ी शराब फैक्ट्री

ACP हरीश एंव SHO आंनद का नेतृत्व- सरोजनीनगर थाने ने पकड़ी शराब फैक्ट्री

लखनऊ। पुलिस कमिश्नेरट लखनऊ ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत आज कृष्णानगर के सहायक पुलिस आयुक्त हरीश भदौरिया के निर्देशन में पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने में सफलता अर्जित की है। इस दौरान पुलिस ने 12 अपराधियों को गिरफ्तार कर बडेघर को रवाना कर दिया। पुलिस अपराधियों के कब्जें से भारी मात्रा में निर्मित व अर्द्धनिर्मित देशी व अग्रेजी शराब समेत शराब बनाने के उपकरण बरामद किये है।

गौरतलब है कि सरोजनीनगर थाना के प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार शाही मय हमराही पुलिस बल ने मुखबिर की सूचना पर थाना सरोजनीनगर क्षेत्रान्तर्गत नई तहसील के पीछे सेनेटाइजर व आर0ओ0 मिनरल वाटर कंपनी की आड़ में अवैध रूप से संचालित शराब फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए शराब बनाने के कार्य में लिप्त 12 अभियुक्तों को गिरफतार किया है। पुलिस ने अपराधियों को जेल भेज दिया है। पुलिस ने अपराधियों के कब्जें से केजी रोमियो ब्रांड अंग्रेजी शराब व ऑरेंज ब्रांड की देशी शराब कुल 635 पेटी अर्थात 30480/- शीशी 180 एम० एल० (प्रत्येक पेटी में 48 बोतल), शराब तैयार करने हेतु 61 अदद प्लास्टिक के ड्रम में केमिकल एवं स्प्रिट प्रत्येक ड्रम में 225 लीटर अर्थात 13725 लीटर, प्लास्टिक की खाली शीशी के 487 पैकेट प्रत्येक में लगभग 160 शीशी अर्थात 77920 अदद शीशी, 6 बोरी ढक्कन, 21 बण्डल गत्ते प्रत्येक बंण्डल में 22 गत्त, 2 अदद आर0ओ0 सिलेण्डर, 1 अदद आर0 ओ0 मशीन, 2 अदद पैकिंग मशीन, 2 कार्टून गत्ते में रैपर केजी रोमियो ब्रांड व वाह आरेंज ब्रांड, 21 बण्डल गत्ता बरामद किया है।


अपराधियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम बड़ेलाल पुत्र अक्षयवर निवासी ग्राम सुकरौली थाना हाटा जिला कुशीनगर, अरविन्द कुमार पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम बाल बदरू थाना चौरी चौरा जिला गोरखपुर, आकाश कुमार पुत्र अरविन्द कुमार निवासी ग्राम सुकरौली थाना हाटा जिला कुशीनगर, सोनू कुमार पुत्र शत्रुघन निवासी ग्राम पकौली थाना विद्भूपुर जिला वैशाली बिहार, गजेन्द्र चौहान पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम गौरा विसेन थाना पड़री जिला मिर्जापुर, नागेन्द्र चौहान पुत्र राम उजागिर निवासी ग्राम ऊंज थाना ऊंज जिला भदोही, संगम पुत्र उमाशंकर निवासी ग्राम चौरीचौरा थाना चौरी चोरा जिला गोरखपुर, आकाश जायसवाल पुत्र राजेश जायसवाल निवासी थाना चौरी चौरा जिला गोरखपुर, आकाश जायसवाल पुत्र बजरंगी जायसवाल निवासी ग्राम मुण्डेरा बाजार थाना चौरी चौरा जिला गोरखपुर, पवन कुमार जायसवाल पुत्र राम कन्हैया ग्राम मुण्डेरा बाजार थाना चौरी चौरा जिला गोरखपुर, राजू पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम ऊंज थाना ऊंज जिला भदोही, अरुण सिंह पुत्र वीरेन्द्र बहादुर सिंह सिलोखर थाना अमेठी जिला अमेठी बताया है।


पुलिस को पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अवैध शराब फैक्ट्री का संचालन मनोज यादव पुत्र मथुरा प्रसाद यादव निवासी ग्राम छिगरिया थाना विधूना जिला औरैया द्वारा अपने प्लाट पर निर्माणाधीन वेयर हाउस में अपने रिश्तेदार विकास यादव सहयोगी मंजीत जायसवाल के साथ किया जा रहा था जो मौके से फरार हैं।

अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सरोजनीनगर प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार, उपनिरीक्षक भूटान कुमार सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक, उपनिरीक्षक दिनकर वर्मा, उपनिरीक्षक वैभव कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अरूण प्रताप, उपनिरीक्षक ऐनुद्दीन, उपनिरीक्षक शब्बीर, उपनिरीक्षक चन्द्र मोहन सिंह, कांस्टेबल मकसूद आलम, कांस्टेबल अखिलेश कुमार, कांस्टेबल सुभाष, कांस्टेबल अरूण कुमार सिंह शामिल रहे।

epmty
epmty
Top