एसीबी ने उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

एसीबी ने उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के मियापुर थाने में अपराध निरोधक ब्यूरो (एसीबी) अधिकारियों ने उप निरीक्षक तथा हेड कांस्टेबल को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

एसीबी ने बुधवार को यहां बयान जारी कर बताया कि हेड कॉन्स्टेबल दांडे वेंकट रेड्डी को उप निरीक्षक पी यादगिरी राव के निर्देश पर शिकायतकर्ता टी. अशोक कुमार की मदद करने के लिए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

बयान में बताया कि हेड कांस्टेबल रेड्डी ने सोमवार को रिश्वत की मांग की थी और मियापुर थाने में 30 हजार रुपये रिश्वत ली थी और इसे यादगिरि राव को दे दिया था। रिश्वत के रूप में कुल 50 हजार रुपये की रकम ली थी। अधिकारियों को रिश्वत के 20 हजार रुपये रेड्डी के जेब से मिले। दोनों आराेपियों को गिरफ्तारी के बाद प्रथम अतिरिक्त विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया।

epmty
epmty
Top