मेरठ ज़ोन में 7 जिलों के पुलिस कप्तान में से तीन कप्तान है 'अभिषेक'

मेरठ ज़ोन में 7 जिलों के पुलिस कप्तान में से तीन कप्तान है अभिषेक

लखनऊ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जोन में सात जनपद ।हैं इनमें से तीन जिलों के पुलिस कप्तान वर्तमान में अभिषेक है और इत्तेफाक यह भी है कि तीनों आईपीएस अफसर इंजीनियर भी हैं।

गौरतलब है कि मेरठ जोन में पहले 9 जनपद हुआ करते थे लेकिन यूपी में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था होने के चलते पहले गौतमबुद्ध नगर जिले को तथा बाद में गाजियाबाद को कमिश्नरेट का दर्जा दे दिया गया था। इसके बाद से मेरठ जोन में 7 जिले बचे हैं। मेरठ जोन के इन 7 जनपदों में इस समय तीन जनपदों में पुलिस कप्तान के रूप में अभिषेक काम कर रहे हैं।

सबसे पहले हम बात करेंगे मुजफ्फरनगर में हाल ही में तैनात किए गए नए एसएसपी अभिषेक सिंह की। अभिषेक सिंह मूल रूप से वैसे तो अंबेडकर नगर के रहने वाले हैं लेकिन पिता आरबी गौतम के लखनऊ में एडवोकेट होने के कारण उनकी शिक्षा दीक्षा लखनऊ में हुई। 19 अक्टूबर 1986 को जन्म लेने वाले अभिषेक सिंह ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक किया हुआ है। साल 2011 में आईपीएस में पोस्टिंग मिलने के बाद से अभिषेक सिंह कई जिलों में तैनात रहे। बागपत के पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी संभाल चुके अभिषेक सिंह को बाद में एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड एटीएस में तैनात किया गया था। वहां से अभिषेक सिंह को मुजफ्फरनगर के पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। अभिषेक सिंह ने चार्ज संभालते ही अपनी चिर परिचित कार्यशैली में काम करना शुरू कर दिया है।

इसके साथ ही साल 2015 बैच के दूसरे अभिषेक मेरठ जोन के ही शामली जनपद के पुलिस अधीक्षक हैं। 25 जून 2022 को शामली के पुलिस कप्तान का चार्ज संभालने वाले अभिषेक झा के पिता का नाम भारत भूषण झा है। मूल रूप से बिहार के कटिहार के रहने वाले अभिषेक सिंह भी इंजीनियर हैं । उन्होंने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया हुआ है। 25 अक्टूबर 1988 को जन्म लेने वाले अभिषेक झा शामली में पिछले डेढ़ साल से शानदार पुलिस कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने ऑपरेशन कनविक्शन के दौरान भी बहुत सारे अपराधियों को सजा दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

मेरठ ज़ोन के तीसरे पुलिस कप्तान अभिषेक है वर्तमान में हापुड़ के पुलिस कप्तान अभिषेक वर्मा। 25 दिसंबर 1990 को उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में जन्म लेने वाले अभिषेक वर्मा 12 जनवरी 2023 से हापुड़ के पुलिस कप्तान के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। चित्रकूट के रामलाल वर्मा के घर में जन्म लेने वाले अभिषेक वर्मा साल 2016 बैच के आईपीएस अफसर हैं। इस तरह मेरठ जोन के सात जिलों में से तीन जिलों में पुलिस कप्तान के रूप में 'अभिषेक' काम कर रहे हैं और इत्तेफाक यह भी है कि तीनों ही इंजीनियर भी हैं।

epmty
epmty
Top