हाईवे पर खड़ा ट्रक बना काल-एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
मथुरा। दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ा ट्रक एक परिवार के लिए काल बन गया। हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार में सवार एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि घायल हुए चार अन्य लोगों को सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।
रायबरेली निवासी धर्मेंद्र किसी आवश्यक काम से परिवारजनों के साथ गुरुग्राम आया हुआ था। रविवार की तड़के वह अपनी स्विफ्ट कार में सवार होकर वापस रायबरेली जा रहा था। धर्मेंद्र और उसके परिवार के लोगों की कार जैसे ही मथुरा के थाना छाता इलाके के केडी मेडिकल कॉलेज के सामने पहुंची तो वह सड़क किनारे पर खड़े हुए ट्रक से जा टकराई। ट्रक से टकराते ही कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और उसके भीतर बैठे 35 वर्षीय धर्मेंद्र, उसकी पत्नी 31 वर्षीय लक्ष्मी, 26 वर्षीय बहन कुसुम लता और 19 वर्षीय मोनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार धर्मेंद्र का साला और बेटा अनिरुद्ध, मोहित, वैशाली, पूजा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ट्रक में फंसी कार को क्रेन की मदद से बाहर निकलवाया। इसके बाद पुलिस ने सबसे पहले हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए केडी मेडिकल कॉलेज में भिजवाया। जहां से उन्हें गंभीर अवस्था के चलते फरीदाबाद के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। थाना छाता प्रभारी अजय कौशल ने बताया है कि फिलहाल ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है।
