राष्ट्रीय पक्षी मोर का एक शिकारी गिरफ्तार, दो मृत मोर बरामद

राष्ट्रीय पक्षी मोर का एक शिकारी गिरफ्तार, दो मृत मोर बरामद

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को राष्ट्रीय पक्षी मोर के एक शिकारी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से दो मृत मोर बरामद किये। आज राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने वाले, दो शिकारी में से एक शिकारी को ,दो मारे गए मोरों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के नन्दसा गांव के समीप, आज प्रातः दो शिकारियों को ग्रामीणों ने खदेड़ा। इस दौरान मोटरसाइकिल से, एक शिकारी फरार हो गया ,वहीं ग्रामीणों ने दूसरे शिकारी द्वारा मारे गए दो मोर एवं कुछ कबूतर पक्षियों के साथ पकड़,कर पुलिस को सौंप दिये।

मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने बताया कि मोर के शिकारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तकीपुर का रहने वाले वीरेंद्र गिहार को गिरफ्तार कर लिया गया तथा वन विभाग के अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई है ताकि पकड़े गए शिकारी के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके।

वार्ता

epmty
epmty
Top