पिस्तौल और देसी कट्टा के साथ तमंचेबाज महिला पुलिस की गिरफ्त में

पिस्तौल और देसी कट्टा के साथ तमंचेबाज महिला पुलिस की गिरफ्त में

समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरुवार को एक मकान से भारी संख्या में आग्नेयास्त्र के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर लिया।

रोसड़ा के पुलिस उपाधीक्षक सहियार अख्तर ने यहां बताया की सूचना के आधार पर रोसड़ा बाजार निवासी राम जीनीश राय के मकान पर छापेमारी की गयी।

छापेमारी के दौरान बेगूसराय जिले के बखरी रामपुर गांव निवासी मंटू नट की पत्नी पूनम देवी को दो लोडेड पिस्तौल ,एक लोडेड देसी कट्टा, भारी संख्या में कारतूस ,एक चोरी की मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन समेत अन्य समान के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस उपाधीक्षक सहियार अख्तर ने बताया कि गिरफ्तार महिला का पति मानव तस्करी के आरोप मे बेगूसराय जेल में बंद है। गिरफ्तार महिला सेक्स रैकेट के मामले में बखरी थाना में दर्ज कांड में फरार चल रही थी। इस मामले में रोसड़ा थाने में आठ अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top