बंद पड़े रेस्टोरेंट को बना दिया गोदाम-छापे में मिला अवैध शराब का जखीरा

बंद पड़े रेस्टोरेंट को बना दिया गोदाम-छापे में मिला अवैध शराब का जखीरा

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में शराब की खपत को मद्देनजर रखते हुए तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं। उधर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही थाना रतनपुरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हाईवे पर बंद पड़े रेस्टोरेंट पर छापामार कार्यवाही करते हुए शराब का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने इस सिलसिले में एक शराब तस्कर को भी दबोचा है। बरामद हुई शराब की कीमत तकरीबन 100000 रूपये बताई जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में जनपद पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना रतनपुरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हाईवे पर बंद पड़े केएफसी रेस्टोरेंट की घेराबंदी करने के बाद वहां पर छापामार कार्यवाही की। इस दौरान पुलिस ने एक शराब तस्कर खतौली के मोहल्ला देवीदास निवासी शाहिद उर्फ चूहियां पुत्र जफर को दबोचा। पुलिस को मौके से हरियाणा से तस्करी करके लाई गई 11 पेटी यानी 131 बोतल अंग्रेजी शराब, 13 पेटियों में रखें 420 पव्वे देसी शराब, 6 पेटियो में रखे 248 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद किए हैं। बरामद हुई शराब की पेटियों की कुल संख्या तीस है जिनकी कीमत तकरीबन 100000 रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद शराब तस्कर को जेल भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत शराब की खपत को देखते हुए उसकी आपूर्ति के लिए तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं। जिसके चलते सजगता बरत रही जनपद पुलिस द्वारा अभी तक बड़े पैमाने पर हरियाणा से तस्करी करके लाई गई शराब बरामद की जा चुकी है।

epmty
epmty
Top