पुलिस की नजर से नहीं बच पाए चोर-चोरी की बाइकों का जखीरा बरामद

पुलिस की नजर से नहीं बच पाए चोर-चोरी की बाइकों का जखीरा बरामद
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन चोरों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही थाना सिविल लाइन पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है। गिरफ्तार किए गए वाहन चोरों की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 8 बाइक बरामद की गई हैं। बदमाशों के कब्जे से तमंचे और चाकू भी बरामद किये गये है।


सोमवार को आयोजित की गई प्रेस वार्ता में सीओ सदर कुलदीप कुमार ने बताया है कि थाना सिविल लाइन प्रभारी बिजेंद्र कुमार सिंह और उनकी टीम ने बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए तीन अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में पुलिस को उस समय कामयाबी मिली जब मदीना चौक के पास पुलिस द्वारा गश्त की जा रही थी। इस दौरान बाइक पर सवार होकर आते दिखाई दिए तीन संदिग्ध युवकों को रोककर जब उनसे पूछताछ की गई तो उनके पास मौजूद बाइक के कागजात नहीं मिले। जिसके चलते तीनों को हिरासत में लेकर कड़ाई के साथ पूछताछ की गई। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम जनपद सहारनपुर के थाना देवबंद के मौहल्ला किला निवासी अहमद पुत्र जमील, मौहल्ला दारुल उलूम निवासी शहजाद पुत्र मोहम्मद अनीस तथा थाना देवबंद के टपरी निवासी अफजल पुत्र असलम बताएं। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो चोरों के पास से 312 बोर के दो देशी तमंच,े तीन जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 8 बाईकंे बरामद की है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने बताया है कि वह बाइक चोरी करने के बाद दूर-दराज के गांव में मांग के अनुसार उन्हें 5 हजार से 7 हजार रुपये में बेचकर लाभ अर्जित करते हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं में लिखा पढ़ी करते हुए तीनों वाहन चोरों को जेल भेज दिया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top