एलोवेरा के नीचे छिपा मिला शराब का जखीरा, एक गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हो रही भारी खपत की मांग की पूर्ति के लिए हरियाणा से तस्करी करके लाई गई लगभग 4 लाख रूपये की कीमत की अवैध शराब के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद की गई शराब एलोवेरा की पत्तियों के नीचे छिपाकर लाई गई थी।
दरअसल सोमवार को शहर कोतवाली पुलिस एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने काली नदी पुल पर शामली बाईपास के समीप से हरियाणा के जनपद पानीपत के थाना इसराना क्षेत्र के ग्राम माढी निवासी दिनेश पुत्र वजीर सिंह को छोटा हाथी के साथ धर दबोचा। पुलिस से बचने के लिए अभियुक्त छोटा हाथी पिकअप गाड़ी में एलोवेरा की पत्तियों के नीचे हरियाणा से शराब की तस्करी करके ला रहा था। पुलिस ने पिकअप गाड़ी से 108 पेटी अवैध शराब जिसकी कीमत तकरीबन 400000 रूपये बताई जा रही है, बरामद की। बरामद की गई अवैध शराब में 30 30 पेटियां फर्स्ट चॉइस अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का कुल 360 बोतल तथा 30 पेटी देसी शराब हरियाणा मार्का कुल 360 बोतल एवं 30 पेटी देसी शराब कुल 1500 पव्वें, एक मोबाइल फोन व एक गाड़ी टाटा छोटा हाथी बरामद की है। गिरफ्तार किया गया शराब तस्कर प्रदेश में चल रही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शराब की बढ़ती मांग को लेकर हरियाणा व चंडीगढ़ से कम दामों पर शराब को खरीद कर लाता था और जनपद मुजफ्फरनगर व मेरठ में महंगे दामों पर बेच देता था। पुलिस से बचने के लिए आरोपी गाड़ी का नंबर भी बदलता रहता था। पुलिस ने लिखा पढी करने के बाद आरोपी शराब तस्कर को जेल भेज दिया है।
