जीवन सुरक्षा लाभ का लालच देकर ठगे 7 लाख, दम्पति गिरफ्तार

अजमेर। राजस्थान में अजमेर शहर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में पुलिस ने धोखाधड़ी के जरिए पैसा हड़पने के मामले में आज एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी दातार सिंह नरुका ने बताया कि मई 2019 में स्थानीय जादूगर निवासी उमेश ने जीवन सुरक्षा एग्रो कंपनी के डायरेक्टरों के खिलाफ सात लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने आज मूलरूप से टोंक के रहने वाले दंपती रामराज मंजू देवी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पिंकी देवी एवं राजकुमार के रूप में हुई। इसी मामले में पुलिस को तीन अन्य आरोपियों की तलाश है। उन्होंने बताया कि कंपनी के जरिए ये लोग पैसा का विनयोजन और एफडीआर के माध्यम से बड़े लाभ का लालच दिया करते थे।
Next Story
epmty
epmty