अपराध की फ़िराक में लगे 7 अपराधी अरेस्ट

अपराध की फ़िराक में लगे 7 अपराधी अरेस्ट

दरभंगा। बिहार में दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के सनहपुर बैदौली चौर से पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे सात अपराधियों को तीन देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने सोमवार की शाम को पत्रकार सम्मेलन में बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अनोज कुमार के नेतृत्व में गठित टास्क फोर्स ने रविवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए सिंहवारा थाना क्षेत्र के सनहपुर बेदौली चौर में इक्ट्ठा हुए लूट, हत्या एवं शराब के अवैध कारोबार में शामिल गैंग के सरगना बाल कृष्ण ठाकुर (भारद्वाज) उर्फ बालाजी समेत सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी बाबूराम ने बताया गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, एक रिवाल्वर, छह कारतूस दो बाइक एवं छह मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराध कर्मियों में बालकृष्ण ठाकुर उर्फ बालाजी, माया शंकर ठाकुर उर्फ गोलू, गुलशन कुमार ठाकुर, आनंद ठाकुर, माधव कुमार ठाकुर उर्फ छोटू और विकास रंजन पांडे उर्फ गोलू पांडे और रमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इनके विरुद्ध हत्या, लूट एवं शराब के अवैध कारोबार में शामिल होने का आरोप है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने 13-14 अगस्त की मध्य रात्रि में सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के बेदौली में सोनू मंडल की हत्या कर लगभग दो लाख रुपये लूट के मामले में शामिल होने की बात स्वीकार की है। इनके विरुद्ध दरभंगा एवं अन्य जिलों में कई मामले लंबित हैं।

epmty
epmty
Top