मिली कामयाबी-25 हजार के दो इनामी समेत 6 अरेस्ट-जेवर हुए बरामद

मिली कामयाबी-25 हजार के दो इनामी समेत 6 अरेस्ट-जेवर हुए बरामद

हापुड़। पुलिस एवं एसओजी की टीम ने लूट की योजना बनाते हुए 25-25 हजार रुपए के दो इनामी बदमाशों समेत छह अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। लुटेरों के कब्जे से लूट की दो वारदातों में लूटे गए सोने चांदी के जेवरातों के अलावा हथियार भी बरामद किए गए हैं।


बुधवार को थाना हापुड़ देहात पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर मुठभेड़ के दौरान लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे 25-25 हजार रूपये के दो इनामी बदमाशों सलीम उर्फ बहू पुत्र इस्लाम निवासी मोहल्ला कैंची वाली गली थाना बहादुरगढ़ एवं साजिद पुत्र अशरफ निवासी मोहल्ला कैची वाली गली थाना बहादुरगढ़ के अलावा सलमान पुत्र शरीफ निवासी मोहल्ला कोटवाला थाना बहादुरगढ़, सचिन पुत्र हरीनिवास भाटी निवासी डेरी स्कनर थाना बादलपुर, सुखविंदर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी मीरापुर सीकरी बिजनौर, तथा गुरकीरत पुत्र गुरजीत निवासी जमालपुर मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों के कब्जे से लूट की वारदातों के दौरान लूटे गए पीली एवं सफेद धातु के जेवरात, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं अवैध तमंचे बरामद हुए हैं। प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लुटेरे साजिद सलीम उर्फ बहू एवं सलमान शातिर किस्म के अपराधी हैं। इन तीनों के खिलाफ आसपास के कई जनपदों में तकरीबन दर्जन भर से भी अधिक लूट के मामले दर्ज है। तीनों बदमाश थाना कोतवाली नगर जनपद बुलंदशहर के गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे हैं। उन्होंने बताया है कि पकड़े गए बदमाशों ने थाना हापुड़ देहात एवं थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद के इलाके में लूट की वारदातें अंजाम दी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बदमाश पहले बाकायदा रेकी करके ऐसे लोगों को अपने निशाने पर लेते थे, जिनकी दुकानें देर रात तक खुली रहती है या देर रात को वह अपनी दुकान बंद करके अपने घर जाते थे। ऐसे लोगों को चिन्हित करने के बाद पकड़े गए बदमाश सुनसान जगह को देखकर उनके साथ लूट की वारदातों को अंजाम देते थे।

epmty
epmty
Top