पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार रुपये इनामी बदमाश ढेर, पांच गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार रुपये इनामी बदमाश ढेर, पांच गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने पिछले 24 घंटे के दौरान मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मार गिराया जबकि पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया,इनमें एक इनामी को एसटीएफ ने देहरादून से भी गिरफ्तार किया है।

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) ज्योति नारायण ने आज शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वाराणसी जिला पुलिस ने कल रात लालपुर पाण्डेयपुर, जैतपुरा थाना पुलिस एवं क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से सूचना के आधार पर रिंग रोड ऐढ़े मोड़ के पास मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी गयी, जिसमें उपनिरीक्षक राजकुमार पाण्डेय व आरक्षी विनय सिंह घायल हो गये।

ज्योति नारायण ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई एक बदमाश 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश मोनू उर्फ मोनी उर्फ अरविन्द सिंह चौहान घायल हो गया, जिसे अस्पताल भेजा गया। जहां उपचार के कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो गई। इस दौरान उसका एक साथी फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, पिस्टल मय कारतूस बरामद की। घायल पुलिस कर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक ज्योति नारायण ने बताया कि मृत बदमाश शातिर किस्म का अपराधी था, जिसके विरूद्व वाराणसी के विभिन्न थानों में डकैती, चोरी, हत्या, हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट आदि के 17 अभियोग पंजीकृत है। यह बदमाश थाना लालपुर पाण्डेयपुर से वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित था।

ज्योति नारायण ने बताया कि इसके अलावा एसटीएफ ने लूट की घटना में वांछित एवं जालौन से 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी भागवेन्द्र सिंह को कालपी इलाके में मदारीपुर रोड के पास बने यात्री प्रतीक्षालय कल देर रात गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ पर गिरफ्तार बदमाश भागवेन्द्र सिंह ने बताया कि उसने और जिले के राघवेन्द्र सिंह उर्फ बर्री जिसपर 50,000 का इनाम घोषित है। उसके साथ उसने जालौन, औरेया व कानपुर देहात सहित कई जिलो में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था। ये लोग छिप-छिपाकर दिल्ली, गुड़गांव क्षेत्रों में रहते हैं और अचानक आकर कानपुर के आसपास आपराधिक कृत्यों को अंजाम देकर पुनः दिल्ली के आस-पास के क्षेत्रों रहकर अपना छुपाव करते रहते है।

ज्योति नारायण ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के विरूद्ध कालपी थाने पर आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया।

इसके अतिरिक्त भागवेन्द्र सिंह जालौन में दर्ज अन्य मामलो में वांछित चल रहा था,जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

पुलिस महानिरीक्षक ज्योति नारायण ने बताया कि इसके अलावा एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने लूट की घटना में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश सुनील उर्फ टन्नू बाल्मीकि को हरवंशवाला थाना बसन्त बिहार, देहरादून (उत्तराखण्ड) से कल शाम मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। यह बदमाश शाहजहाॅपुर जिले के कांट थाने में दर्ज मामले में वांछित चल रहा था और इसकी गिरफ्तार पर इनाम घोषित कर रखा था।

पुलिस महानिरीक्षक ज्योति नारायण ने बताया कि पूछताछ पर गिरफ्तार सुनील उर्फ टन्नू बाल्मीकि ने बताया कि उसने 03 अक्टूबर को तिलहर क्षेत्र में तमन्चा दिखा कर एक बैग लूट लिया था, जिसमें 65000 रुपये की नकदी थी। वह अपने भाई के साथ जा रहा था और मुठभेड़ में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया जबकि वह फरार हो गया था। इस सम्बन्ध में थाना कांट मामला दर्ज कराया गया था। वह शाहजहांपुर से भागकर देहरादून में छिप कर रह रहा था तथा लूटे हुए पैसे को खर्च कर रहा था। उसके कब्जे से लूट के बचे 17800 रुपये बरामद किये। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश को आज शाहजहाॅपुर के कांट थाने में दाखिल करा दिया। आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

पुलिस महानिरीक्षक ज्योति नारायण ने बताया कि अलीगढ़ पुलिस ने कल रात हरदुआगंज क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने गुरू सिकरन पुलिया के पास बाइक सवार बदमाशो को रोकने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्रवाई में इनामी अपराधी रहीश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी बदमाश मौके से फरार हो गये, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा , कुछ कारतूस बरामद की गई। घायल बदमाश को अस्पताल भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है,इसके विरूद्ध अलीगढ़ जिले के विभिन्न थानो पर चोरी, डकैती आदि के कई अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार बदमाश हरदुआगंज और अतरौली थाने में पंजीकृत अभियोग में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25,000 का इनाम घोषित कर रखा था।

ज्योति नारायण ने बताया कि नोएडा पुलिस ने कल रात सेक्टर-24 थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर सेक्टर 57 चौराहे के पास चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाशो को रोकने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी, पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में अपराधी विपिन घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से लूट की मोटर साइकिल,लैपटाप, लेडीज बैग, लैपटाप बैग, तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किए गये। घायल बदमाश को अस्पताल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानो पर डकैती, लूट, चोरी व गैंगेस्टर एक्ट के 08 अभियोग पंजीकृत है। यह बदमाश दिल्ली के मदनगिर का रहने वाला है।

पुलिस महानिरीक्षक ज्योति नारायण ने बताया कि बिजनौर जिले की मण्डावली और नांगल थाने की पुलिस ने संयुक्त रुप से सूचना के आधार पर मौजम्मपुर तिराहा के पास से 15 हजार रुपये के इनामी अपराधी शहबाज को गिरफ्तार किया गया। यह बदमाश मण्डावली थाने पर दर्ज गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी 15 हजार रूपये का इनाम घोषित था।

epmty
epmty
Top