सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत आयी कमी- पुलिस

सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत आयी कमी- पुलिस

अगरतला। त्रिपुरा में पिछले साढ़े तीन वर्षों के दौरान वाहनों की संख्या में 20 प्रतिशत वृद्धि दर्ज हुयी है, लेकिन इसके बावजूद सड़क यातायात दुर्घटना में लगभग 50 प्रतिशत की कमी आई है।

पुलिस ने शुक्रवार को यहां एक बयान में यह जानकारी दी। पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मिशन मोड पर अपने विशेष अभियान की सफलता का दावा करते हुए कहा कि दुर्घटना स्थलों के वैज्ञानिक मूल्यांकन और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों के पुनर्मूल्यांकन के अलावा राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर दुर्घटनाओं के समय की पिछले महीने समीक्षा की गई है। इसके अलावा बैरिकेड लगाना , चरणबद्ध गश्त और लाइन विभागों के साथ जागरूकता अभियान चलाने जैसी गतिविधियों सहित एक बहुआयामी दृष्टिकोण ने बेहतर परिणाम दिए हैं।

पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया, “ ऐसी सभी समन्वित कार्रवाई के बाद पिछले महीने में सड़क यातायात दुर्घटना में 60 प्रतिशत की कमी देखी गई है और घायलों की संख्या में भी 50 प्रतिशत की कमी आई है। ” बयान में कहा गया है कि अगर सड़क उपयोगकर्ताओं द्वारा यातायात नियमों और दिशानिर्देशों का अनुपालन किया जाता है, तो इसमें और कमी आएगी।

वार्ता

epmty
epmty
Top