50 लाख का गांजा बरामद, STF ने तीन तस्कर दबोचे

50 लाख का गांजा बरामद,  STF ने तीन तस्कर दबोचे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनबीसी) ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को आज गोरखपुर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 225 किलो ग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है।

एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसटीएफ को उत्तर भारत के राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोहों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। जिसके सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन कर कार्रवाई किये जाने के लिए एसटीएफ की टीमों को निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन मे लखनऊ एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार नागर के पर्यवेक्षण में एक टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी।


उन्होंने बताया कि अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी मिली कि अन्तर्राज्यीय स्तर पर अन्य राज्यों से मादक पदार्थाे की तस्करी कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलो में लाकर बेचा जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य आरक्षी अंजनी यादव द्वारा विश्वसनीय स्रोतों से सूचना प्राप्त की गयी, कि सनी कुमार यादव उर्फ सोनू यादव नामक तस्कर असम से गांजा तस्करों से सम्पर्क स्थापित कर गांजा की खेप मंगवा रहा है। वह 27 जनवरी को वाराणसी एयरपोर्ट से गुवाहाटी होते हुये रंगिया असम गया है और वह जल्द ही वहां से गांजा लेकर लौटेगा।

प्रवक्ता ने बताया कि इस सूचना एनसीबी लखनऊ के अधिकारियों से सूचना साझा कर एसटीएफ के उपनिरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एक टीम गोरखपुर रवाना की गयी। अभिसूचना संकलन पर ज्ञात हुआ कि सनी कुमार यादव उर्फ सोनू ट्रक में गांजा लेकर रंगिया आसाम से गोरखपुर आ रहा है, जो बेलीपार होते हुए कही जायेगा। इस पर एसटीएफ व एनसीबी की टीम ने संयुक्त रूप से बुद्धा होटल के पास से उक्त ट्रक को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो तेल की टंकी के पास बनी कैविटी में छिपाकर रखा गया 225 किलो गांजा बरामद किया। मौके से तीनों तस्करों मऊ निवासी सनी कुमार यादव उर्फ सोनू यादव के अलावा बरेली निवासी रमेश कुमार और मो0 हुसैन को गिरफ्तार कर लिया।


गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ पर बताया कि भूटान के पहाड़ी इलाको में गांजे की खेती होती है और वहां से असम के रंगिया निवासी करीम द्वारा गांजा लाया जाता है, जो हम लगभग 6000/- प्रति किलो के हिसाब से बेचता है और पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में यही गांजा 11,000 प्रति किलो के हिसाब से बेचते है। इस सिलसिले में एनसीबी द्वारा थाना बेलीपार पर मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया।

epmty
epmty
Top