मुठभेड़ में 50 हजारी इनामी बदमाश गिरफ्तार- 22 लाख की लूट को दिया अंजाम

मुठभेड़ में 50 हजारी इनामी बदमाश गिरफ्तार- 22 लाख की लूट को दिया अंजाम

गाजियाबाद। एसएसपी मुनिराज जी. के के निर्देशन में थाना लोनी बॉर्डर के प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार ने मुठभेड़ में 22 लाख की पेट्रोल पंप की लूट का मुख्य आरोपी 50 हजार के इनामी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध असलहा सहित चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए उसे जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है।


एसपी ग्रामीण ईराज राजा ने बताया कि थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने हुई मुठभेड़ के दौरान लूट के मुख्य आरोपी नंदू उर्फ रंजीत पुत्र देबीसिह निवासी राजीव गार्डन लोनी गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया। इसी दौरान एक बदमाश मौके का लाभ उठाते हुए फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। फरार आरोपी का नाम संजय उर्फ काला बताया जा रहा है। गिरफ्तार किये गये 50 रूपये के इनामी बदमाश के अन्य साथियों को पुलिस ने अरेस्ट कर कारागार की सींखचों के पीछे बंद कर दिया है, जिनसे पेट्रोल पंप लूट की धनराशि बरामद कि गई थी।

एसपी ग्रामीण ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि दिनांक 28 मार्च 2022 उसने अपने अन्य 2 साथियों मुकेश और सुंदर के साथ मिलकर हथियारों के दम पर अरिहंत पेट्रोल पंप से पंप कर्मियों द्वारा ले जा रहे कैश को गोविंदपुरम रोड से दिनदहाड़े फायरिंग कर हथियारों के दम पर लूटा था, जिसमे 22 लाख रुपये मिले थे। पुलिस ने लूट में शामिल अन्य साथियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर कारागार की हवा खिला दी। कैश लाने व ले जाने की सूचना अरिहंत पेट्रोल पंप पर काम कर रहे आसिफ द्वारा आरोपियों को दी गई थी और आसिफ ने बताया था कि सोमवार के दिन लूट करना क्योंकि कई दिन का कैश इकट्ठा होता है। गिरफ्तार किये गये आरोपी ने आगे बताया कि वह और संजय उर्फ काला लूट करने की फिराक में घूम रहे थे। इसी बीच थाना बॉर्डर पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। एसपी ग्रामीण ईराज राजा ने बताया गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ दिल्ली/गाजियाबाद व अन्य जनपदों में करीब 1 दर्जन से अधिक लूट/चोरी हत्या का प्रयास आदि के अभियोग पंजीकृत हैं तथा अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

epmty
epmty
Top