419 कार्टन विदेशी शराब बरामद

419 कार्टन विदेशी शराब बरामद
  • whatsapp
  • Telegram

हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के गंगाब्रिज थाना क्षेत्र से पुलिस ने 419 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की खेप लेकर कुआरी गांव में आये हुये हैं। इसी आधार पर पुलिस ने गुरूवार की देर रात कुआरी गांव स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी की। इस दौरान मौके से ट्रक पर लदी 419 कार्टन हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद की गयी। बरामद शराब की कीमत करीब 30 लाख रूपया है।

सूत्रों ने बताया कि मौके से एक पिकअप वैन और कार भी बरामद की गयी है। मौके से किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। मामले की छानबीन की जा रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top