4 तस्कर गिरफ्तार- लाखों का गांजा बरामद

4 तस्कर गिरफ्तार- लाखों का गांजा बरामद
  • whatsapp
  • Telegram

देवरिया। उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस ने कोतवाली इलाके से ट्रक सवार चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जें से एक कुन्तल 60 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 16 लाख रूपये आंकी गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार रात कोतवाली पुलिस ने एनसीबी की टीम के साथ संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर रूद्रपुर मोड़ के पास से चेकिंग के दौरान ट्रक सवार चार तस्करों मिर्जापुर निवासी जगदीश प्रसाद,मैनपुरी निवासी लखमीचन्द्र, देवरिया निवासी अखिलेश और अशोक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के ट्रक से तलाशी में एक कुन्टल 60 किलोग्राम गांजा बरामद किया। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में कोतवाली में मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top