अवैध वसूली पर 8 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज-4 दरोगा व चार सिपाही सस्पेंड

अवैध वसूली पर 8 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज-4 दरोगा व चार सिपाही सस्पेंड

प्रयागराज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से अवैध वसूली को लेकर 8 पुलिसकर्मियों के ऊपर कार्यवाही की बड़ी गाज गिराई गई है। एसएसपी ने बिना लिखा पढ़ी के 8 लोगों को हिरासत से छोड़ देने वाले चार सब इंस्पेक्टर एवं चार कांस्टेबल निलंबित कर दिए हैं। एक साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के निलंबित किए जाने से विभाग में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।

शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की ओर से अवैध वसूली पर गहरी नाराजगी जताते हुए आरोपी पाये गये 8 पुलिसकर्मियों के ऊपर कार्यवाही की बड़ी गाज गिराई गई है। एसएसपी ने चार सब इंस्पेक्टरों के साथ चार सिपाहियों को भी निलंबित कर दिया है। दरअसल इसी वर्ष की 26 एवं 27 फरवरी को प्रयागराज पुलिस ने हिमाचल प्रदेश की पुलिस के साथ दबिश देते हुए जोनल दंगा नियंत्रण टीम और नारकोटिक्स सेल ने 8 लोगों को हिरासत में ले लिया था। सभी संदिग्धों को पूछताछ के लिए कोतवाली में लाया गया था। लेकिन पूछताछ किए जाने के बाद हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के नाम और पते अभिलेखों में दर्ज किए बगैर उन्हें कोतवाली से छोड़ दिया गया था। इस मामले की पुलिस के आला अधिकारियों को भी कोई जानकारी नहीं दी गई थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी की ओर से लापरवाही और मनमाने रवैये के इस मामले की प्रारंभिक जांच कराई गई थी। जांच में प्रथम दृष्टया चार दरोगा एवं चार सिपाहियों के ऊपर लगे आरोप सही पाए गए। जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की ओर से आज अवैध वसूली के आरोप में 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। जिनमें चार सब इंस्पेक्टर एवं चार सिपाही शामिल है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया है कि इस मामले में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नरेंद्र प्रसाद की भूमिका की भी जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट मिलने पर सत्यता के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। निलंबित होने वाले दारोगाओं में एसआई महावीर सिंह, एस आई वरुण कांत प्रताप सिंह, एसआई वीरेंद्र कुमार यादव एवं राजीव श्रीवास्तव के अलावा कांस्टेबल संतोष कुमार यादव, अनुराग यादव, जय कांत पांडे एवं अवनीश शर्मा शामिल है।

epmty
epmty
Top