हत्यारोपी पहलवान सुशील कुमार के 4 साथी गिरफ्तार

हत्यारोपी पहलवान सुशील कुमार के 4 साथी गिरफ्तार

नई दिल्ली। पुलिस की स्पेशल टीम ने अपने किसी साथी से मिलने के लिए आ रहे हत्यारोपी सुशील पहलवान के चार साथियों को घेराबंदी करने करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए सभी बदमाश काला आसौदा गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और चारों ही छत्रसाल स्टेडियम में हुई सागर पहलवान की हत्या के मामले में शामिल थे।

बुधवार को दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की देर रात रोहिणी जनपद की स्पेशल पुलिस टीम को मुखबिर के जरिए गुप्त सूचना मिली कि छत्रसाल स्टेडियम में पिछले दिनों हुई सागर पहलवान की हत्या में शामिल काला आसौदा गैंग-नीरज बवाना गैंग के चार बदमाश अपने एक साथी काला से मिलने के लिए घेवरा मोड़ के पास आने वाले हैं।

पुलिस अधिकारियों ने तुरंत ही इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसआई सुधीर, एएसआई नरेंद्र, एएसआई रविंदर, एएसआई दलबीर, हेड कांस्टेबल विनोद तथा कृष्ण की एक टीम गठित करते हुए घेवरा रेलवे क्रॉसिंग के पास डेरा डालते हुए अपना जाल बिछा दिया। जैसे ही चारों बदमाश कार में सवार होकर वहां से गुजरे तो पहले से चैकन्ना टीम ने मुखबिर के माध्यम से पहचान कराते हुए चारों आरोपियों को दबोच लिया।

पकड़े गए बदमाशों की पहचान ग्राम खीरी जसोर जिला झज्जर हरियाणा निवासी 34 वर्षीय भूपेंद्र उर्फ भूपी ग्राम आसौदा जिला झज्जर हरियाणा निवासी 22 वर्षीय मोहित उर्फ भोली, ग्राम आसौदा जिला झज्जर हरियाणा निवासी 24 वर्षीय गुलाब उर्फ पहलवान तथा ग्राम खरवार जिला रोहतक हरियाणा निवासी 29 वर्षीय मनजीत उर्फ चुन्नीलाल के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान चारों बदमाशों ने खुलासा किया है कि वह 4 मई की देर रात राजधानी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम गए थे। दो कारों में सवार होकर वह रात करीब 12.00 बजे उस दिन छत्रसाल स्टेडियम पहुंचे थे और उन्होंने सागर पहलवान की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। उस समय पुलिस के सायरनों की आवाज सुनकर वह अपने वाहनों को लेकर वहां से भाग नहीं सके थे। पुलिस फिलहाल चारों आरोपियों से गहनता के साथ पूछताछ कर रही है।

epmty
epmty
Top