30 अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सोमवार को अवैध शराब का कारोबार करने वाले 30 कारोबारियो को गिरफ्तार करके उनके पास से भारी मात्रा मे अवैध शराब बरामद किया गया है। पुलिस ने कल भी साम शराब का अवैध कारोबार करने वालों को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि बस्ती पुलिस निरन्तर अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चला रही है। अभियान के तहत आज राजकुमार, चन्दु निषाद, सुरेन्द्र प्रसाद, मनोज कुमार, डब्लू, लक्ष्मण, रामअजोर, पिन्टू, रामभवन, महेन्द्र, दिनेश कुमार,गांधी यादव, सरयू, रफीक, संगीता देवी, सीताराम, रामकुमार, कुल्ली, देवी प्रसाद, जिलाजीत, रामजीत, मनोज, मगरू, बजरंगी, शिवपूजन निषाद, अर्जुन, पतिराम, सूरज, त्रिलोकी, हरिश्चन्द्र को भारी मात्रा मे अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया है।
बरामद अवैध शराब को नष्ट कर दिया गया है। इन लोगो के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
हेमराज मीणा ने कहा कि अवैध शराब के विरूद्ध निरन्त अभियान चलाया जा रहा है। भारी मात्रा मे शराब बनाने वालो के विरूद्ध गुण्डा एक्ट तथा गैगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
वार्ता