3 चोर डकार गए 10 टन स्क्रैप-पुलिस ने किए गिरफ्तार- चालक भी शामिल

3 चोर डकार गए 10 टन स्क्रैप-पुलिस ने किए गिरफ्तार- चालक भी शामिल

मुजफ्फरनगर। बिहार से ट्रक में लादकर लाया गया सहारनपुर के कारोबारी का 10 टन स्क्रैप दो बदमाश चालक की सहायता से रास्ते में ही डकार गए। माल नहीं पहुंचने पर बुरी तरह से परेशान हुए स्क्रैप कारोबारी ने शहर कोतवाली पुलिस में जब कार्रवाई किए जाने की मांग की तो पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए चालक सहित तीन बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से स्क्रैप समेत ट्रक को भी बरामद कर लिया है।

रविवार को शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद मिश्रा ने बताया है कि सहारनपुर जनपद के देवबंद निवासी कारोबारी बशारत पुत्र शमशाद ने बिहार से 9 अप्रैल को स्क्रैप खरीदकर ट्रक में लदवाया था। स्क्रैप के भाड़े के तौर पर कारोबारी ने ट्रक चालक फुरकान निवासी दक्षिणी खालापार मुजफ्फरनगर के खाते में तकरीबन 20 हजार रुपए अग्रिम के रूप में ट्रांसफर कर दिए थे। माल लादने के बाद ट्रक बिहार से सहारनपुर के लिए चल दिया। लेकिन रास्ते में ही अमानत में खयानत करते हुए ट्रक में लदे 10 टन स्क्रैप को चालक ने अपने दो अन्य साथियों की मदद से खपा लिया। स्क्रैप कारोबारी बशारत ने माल की डिलीवरी नहीं होने से परेशान होकर इसी महीने की 4 जून को शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए फुरकान के विरुद्ध अमानत में खयानत करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

प्रभारी निरीक्षक शहर कोतवाली आनंद देव मिश्रा ने बताया है कि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के गांव सूजडू कट से आज आरोपी फुरकान पुत्र इकबाल व मुल्ला पुत्र इस्माइल निवासी गांव सूजडू तथा नौशाद पुत्र यामीन निवासी कांधला को दबोच लिया है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों से 10 टन स्क्रैप समेत ट्रक को बरामद कर लिया गया है।

epmty
epmty
Top