3 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

3 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
  • whatsapp
  • Telegram

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में हमीरपुर शहर में पत्रकार के साथ अभद्रता करने पर पुलिस अधीक्षक ने तीन सिपाहियो को लाइन हाजिर कर दिया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अनुराग सिंह ने बताया कि मुख्यालय के मांझखोर रमेड़ी निवासी टीवी चैनल के पत्रकार आनंद अवस्थी बीती रात एक शादी समारोह से अपने साथियों के साथ आ रहे थे। रात करीब साढ़े 11 बजे कानपुर सागर हाईवे के बेतवा पुल में जाम की स्थिति होने पर वह गाड़ी से उतरे। उन्होंने देखा कि एक गाड़ी को रोककर सदर कोतवाली क्षेत्र के सिपाही लालजी तिवारी, प्रतीक राठौर व आदित्य पांडेय मौरंग की गाड़ी की रॉयल्टी चेक कर रहे थे जिसका उन्होंने वीडियो बनाया।

उन्होंने बताया कि वीडियो बनाते देख सिपाहियों ने उनके साथ अभद्रता करना शुरू कर दी और मोबाइल छीन लिया। जिसका विरोध शनिवार को जिला प्रेस क्लब की अगुवाई में सभी पत्रकारों के द्वारा किया गया। सीओ सदर अनुराग सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने तीनों सिपाहियों को लाइन हाजिर करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top