3 लोगों की मौत- 15 घायल- CM योगी ने जताया दुःख

3 लोगों की मौत- 15 घायल- CM योगी ने जताया दुःख
  • whatsapp
  • Telegram

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले में आज हुए सड़क हादसों में ट्रेपो चालक समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई 15 घायल हो गये।

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहाड़ी क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कर्वी के चौराहा पर आज दोपहर करीब दो बजे टेंपो पर सवार लोग पहाड़ी में पालेश्वर नाथ में मेला देखने जा रहे थे। पहाड़ी सोसाइटी के पास सवारी उतारते समय अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर ने टेंपो को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। हादसे के बाद भाग रहे ट्रक ने टेंपो से उतर रहे रानीपुर खाकी निवासी 55 वर्षीय राम सहाय उर्फ मुखिया को कुचल दिया,जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि टेंपो चालक ऐंचवारा निवासी विनोद कुमार व बाइक सवार साकेत बिहारी मिश्रा निवासी राजापुर की अस्पताल में मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि साकेत बिहारी पहाड़ी ब्लॉक में संविदा पर तकनीकी सहायक थे। हादसे में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। अस्पताल में चालक विनोद की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

इस बीच पहाड़ी थाना प्रभारी अवधेश मिश्र ने हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि ट्रक ने टेंपो को टक्कर मारने के बाद भागते समय बाइक सवार और एक कार और टैक्टर में भी टक्कर मारी। हालांकि कार और टैक्टर सवार को कोई चोट नहीं पहुंची ।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top