छापामारी में पुलिस के हत्थे चढ़े 244 पियक्कड़-खुले में टकरा रहे थे जाम

छापामारी में पुलिस के हत्थे चढ़े 244 पियक्कड़-खुले में टकरा रहे थे जाम

झांसी। पुलिस की ओर सेसार्वजनिक और खुले स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान 244 पियक्कड़ पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं, इसके अलावा रात के अंधेरे में बगैर कारण घूम रहे लोगों को भी पुलिस द्वारा कड़ी हिदायत देकर छोड़ा गया है।

रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जनपद पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ खुले स्थानों पर शराब पीकर उधम मचाने वाले लोगों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत बीती देर रात जनपद के सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस द्वारा अपने-अपने इलाके में चेकिंग की गई थी। 25 जून की रात को पुलिस ने शराब की दुकानों के आसपास और खुले स्थानों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों तथा रेहडी एवं ठेली पर शराब पीने के संभावित 237 ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की।

ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही करते हुए इस दौरान 543 लोगों की जांच पड़ताल की गई, जिनमें से 244 लोग शराब के नशे में टल्ली मिले। पियक्कडों को पुलिस पकड़ कर थाने ले आई और सभी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि इस अभियान को लगातार चलाते हुए शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

epmty
epmty
Top