मास्क नहीं लगाने पर 21 लोगों पर लगा जुर्माना

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में एसडीएम ने नगर भ्रमण के दौरान मास्क नहीं लगाने वाले 21 लोगों से 2200 रूपये से अधिक का जुर्माना किया।
अधिकृत सूत्रों ने बताया कि जिला कलेक्टर वेद प्रकाश ने जिले में कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए जारी गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। इसी सिलसिले में कल एसडीएम तेंदूखेड़ा जीसी डेहरिया के मार्गदर्शन में तेंदूखेड़ा क्षेत्र में राजस्व, पुलिस एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम ने नगर का भ्रमण किया। इस दौरान सार्वजनिक स्थलों फेस मास्क नहीं लगाने वाले 21 लोगों पर 2 हजार 200 रूपये का जुर्माना किया गया और संजू स्वीट्स होटल पर नियमों का पालन नहीं करने पर चालानी कार्रवाई की गई।
Next Story
epmty
epmty