30 किलो आभूषण के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

छपरा। बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र से पुलिस ने शुक्रवार को 30 किलो चांदी के आभूषण के साथ दो अंतरप्रांतीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मांझी थाना की पुलिस जयप्रभा सेतु के एप्रोच रोड पर वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के बलिया जिले से आ रही एक कार की जब जांच की गई तो उसमें से 30 किलो चांदी के आभूषण बरामद किए गए। पुलिस ने कार पर सवार दो लोगों से उक्त आभूषण से संबंधित अभिलेख मांगे , लेकिन उन लोगों ने कोई भी अभिलेख पुलिस के समक्ष पेश नहीं किया। इसके बाद पुलिस ने चांदी के आभूषण को जब्त कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार किए गए तस्करों का नाम पता नहीं बता रही है। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए नाम को गुप्त रखा गया है।
