पुलिस के चंगुल में फंसा 15 हजार रूपये का इनामी- चल रहा था वांछित

पुलिस के चंगुल में फंसा 15 हजार रूपये का इनामी- चल रहा था वांछित

मुजफ्फरनगर। एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना बुढाना पुलिस द्वारा गैंगस्टर के अभियोग में वांछित व 15 हजार रुपये का ईनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बुढाना पुलिस द्वारा 1 शातिर अभियुक्त को मेरठ शामली हाईवे गढी चौराहे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त थाना बुढाना पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 447/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित व 15 हजार का ईनामी अपराधी है। अभियुक्त दिलीप पुत्र रामचरण निवासी ग्राम रसूलपुर जाटान थाना झिझांना, शामली गैंगस्टर के अभियोग में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर द्वारा 15 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था, जिसे आज थाना बुढाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अनिल कुमार, गणेश कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल नीरज त्योगी, विनय कुमार शामिल रहे।

epmty
epmty
Top