हाय राम 54 सीटर बस में 130 यात्री- पुलिस ने भी दबाई दांतो तले उंगली

हाय राम 54 सीटर बस में 130 यात्री- पुलिस ने भी दबाई दांतो तले उंगली

सिंगरौली। मौत का सफर करने के लिए 54 सीटर बस में 130 यात्री सवार हो गए। सड़क से होकर गुजर रही बस को जब गस्त करती घूम रही पुलिस ने पूरी तरह से हिंडोला बने हुए देखा तो बस के चारों तरफ लटकी सवारियों को देखकर उसने भी दांतो तले उंगली दबा ली। पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत यात्रियों को भूसे की तरह लादकर ले जा रही बस को थाने के भीतर खड़ी करा दिया है।

बुधवार को एक 54 सीटर बस यात्रियों को लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रही थी। पुलिस ने गश्त के दौरान ग्राम चुरकी में जयसवाल बस क्रमांक एमपी 66पी 0390 की जांच की तो पुलिस के मुताबिक 54 सीटर बस में कुल 130 यात्री सवार थे। वहीं उक्त वाहन का परमिट चितरंगी, सिंगरौली, बैढ़न रुट का बना था, परंतु यह रूट बदलकर ग्राम चुरकी, चतरी आदि ग्रामीण अंचल में चल रही थी। पुलिस ने उक्त वाहन के विरुद्ध 66/192 (ए), 130/177 (ई) मोटर व्हीकल एक्ट एवं 16(3) कराधान अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उक्त वाहन को थाने में खड़ा करा लिया है।

गौरतलब है कि बीते दिनों मोरवा थाना क्षेत्र में हुए पिकअप हादसे में जहां 2 की मौत हो गई थी, वहीं 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इस घटना को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन ने पिकअप वाहनों से मजदूरों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी। इससे ग्रामीण अंचलों में रह रहे दिहाड़ी मजदूरों की रोजी-रोटी पर संकट आन खड़ा हुआ है। जिस कारण अब वह अन्य साधनों की तलाश कर क्षेत्र में मजदूरी करने की जुगत में रहते हैं। यही कारण है कि उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर बस चालक परमिट रूट छोड़कर अन्य मार्गों पर मजदूरों को ढोने में लगे रहते हैं और इन बसों में भी मजदूर भेड़ बकरियों की तरह सफर करने को मजबूर है।

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास

epmty
epmty
Top