वार्षिक निरीक्षण में SSP ने ली पुलिसकर्मियों के हथियार ज्ञान की परीक्षा

वार्षिक निरीक्षण में SSP ने ली पुलिसकर्मियों के हथियार ज्ञान की परीक्षा
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फर नगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बुढाना कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के रखरखाव एवं व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। इस दौरान एसएसपी ने शस्त्रों की साफ सफाई एवं रखरखाव का निरीक्षण करते हुए पुलिस कर्मियों से शस्त्रों को खुलवाकर उनके हथियार ज्ञान की भी परीक्षा ली।

मंगलवार को थाना बुढ़ाना कोतवाली का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह को गारद द्वारा सलामी दी गई। सलामी लेने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने महिला हेल्प डेस्क को गहनता से जांचा और परखा। जिसमें आवेदिका अथवा आने वाली पीड़िता का नाम एवं पता आदि तथा समस्या का स्पष्ट उल्लेख एवं समस्या के निराकरण के लिए पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इसके थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, विवेचक कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, शौचालय, स्नानघर, भोजनालय, स्वच्छ पानी की उपलब्धता आदि का निरीक्षण करते हुए मालखाने में रखे शस्त्रों की साफ-सफाई व रख-रखाव का निरीक्षण किया।

एसएसपी ने इस दौरान पुलिस कर्मियों से शस्त्रों को खुलवाकर उनसे उनके विषय में जानकारी ली गई। साथ ही थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया गया।एसएसपी द्वारा त्यौहार रजिस्टर, चुनाव रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नये सिरे से टॉप-10 अपराधियो को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

एसएसपी द्वारा गैंगस्टर अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को कड़ाई से पालन करने एंव खनन, शराब/अवैध मादक पदार्थ तस्कर, पशु, वन तथा भूमाफियाओं को अभियान चलाकर चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने तथा हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर चैकिंग करने एवं फ्लाई सीट में चेकिंग की प्रविष्टियां पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

एसएसपी द्वारा इसके बाद पुलिसकर्मियों के खाने पीने की व्यवस्था के लिए संचालित मेस का निरीक्षण किया गया, जिसमें मेस की साफ-सफाई संतोषजनक मिली।एसएसपी ने मेस में भोजन की गुणवत्ता बढाने तथा प्रतिदिन गुणवत्तापूर्ण भोजन देने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर में खड़े माल मुकदमाती एवं लावारिस वाहनों के शीघ्र निस्तारण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना बुढ़ाना को निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पर नियुक्त ग्राम प्रहरियों को कम्बल वितरित किए गए तथा समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं ग्राम प्रहरियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जानकारी की गयी तथा उनके तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top