सहारनपुर पुलिस का बड़ा गुड़वर्क- 8 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

सहारनपुर पुलिस का बड़ा गुड़वर्क- 8 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एन.एस. चनप्पा ने जनपद में अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एन.एस चनप्पा की पुलिस ने आज बडा़ गुड़वर्क किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एन.एस चनप्पा के निर्देशन में आज क्राइम ब्रांच एवं थाना सदर बाजार पुलिस की संयुक्त टीम ने डकैती की योजना बनाते समय लुटेरा एवं चोर गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने अपराधियों के कब्जें से 6 चोरी की मोटरसाईकिल, नगदी, मोबाइल व अवैध असलहा व कारतूस बरामद किये है।

थाना सदर बाजार पुलिस व काईम ब्रांच की संयुक्त टीम ने चैकिग एवं गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर छिदवना मौड के पास आवास-विकास कालोनी मे खाली पड़े मकान से डकैती की योजना बनाते समय 8 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उसी दौरान पुलिस ने अपराधियों के कब्जें से चोरी की हीरो होण्डा एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 11 बीएन 5547, सुपर स्पलैण्डर मोटर साइकिल नम्बर यूपी -11 एएक्स 0169, हीरो स्पलैण्डर मोटर साइकिल बिना नम्बर की, हीरो होण्डा स्पलैण्डर मोटर साइकिल नम्बर यूपी 11 एयू 6217, हीरो होण्डा स्पेलेण्डर मोटर साइकिल नम्बर यूपी-11 के 6312, कटी हई मोटरसाइकिल के पार्टस, एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस, तीन अदद छुरी, लूट के 500 रूपये व जियो कम्पनी का एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम व पता विकास पुत्र राजसिह, विशाल पुत्र गुलाब सिह, सन्नी पुत्र मागेराम, प्रवेश पुत्र जबरसिह , दीपक पुत्र रिषिपाल निवासी चन्दपुर थाना बडगाँव जनपद सहारनपुर, रविन्द्र पुत्र रामपाल निवासी बेलडा थाना नॉगल जनपद सहारनपुर, कुरेश उर्फ सोनू पुत्र खुर्शीद निवासी गढी ताजपुर थाना नाॅगल जनपद सहारनपुर, साबू पुत्र सुलेमान निवासी मौहल्ला बैंक वाली गली कस्बा थाना नांगल जनपद सहारनपुर बताया है।



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एन.एस. चनप्पा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस को पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि हमने दिनांक 20 अगस्त 2020 को थाना सदर बाजार क्षेत्र की जन्धेडी की पुलिया के पास से एक व्यक्ति से हीरो होण्डा एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल नम्बर यूपी 11 बीएन 5547, ए0टी0एम0 कार्ड व कुछ पैसे छीन कर भाग गये थे, जिस सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है। जो मोटर साईकिल चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते है। यह गैंग जनपद में काफी दिनों से सक्रिय होकर रात्रि में हथियारों से लैस होकर सुनसान क्षेत्र में आने जाने वाले व्यक्तियो के साथ लूटपाट करते थे और चोरी व लूट की मोटर साईकिलांे को आवास विकास के बने मकानांे में छिपा देते थे। यह गैंग जनपद में अन्य कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। जिसके सम्बन्ध में जनपद के अन्य थानो में भी मुकदमे दर्ज है। अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ जारी है।

अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना सदर बाजार के प्रभारी निरीक्षक पंकज पन्त, अभिसूचना इकाई के प्रभारी उपनिरीक्षक नीशू तोमर, उपनिरीक्षक अजय प्रसाद, स्वाट टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक जयवीर सिह, उपनिरीक्षक लोकेन्द्र राणा, उपनिरीक्षक के0पी0 सिंह, हैड कांस्टेबल शहनवाज, हैड कांस्टेबल राजवीर, कांस्टेबल विनीत हुड्डा, कांस्टेबल विनीत पंवार, कांस्टेबल मोहित, कांस्टेबल कुणाल, कांस्टेबल विपिन कोशिक, कांस्टेबल सुनील राणा शामिल रहे।

epmty
epmty
Top