जमीन पैमाइश के काम के 50 हजार- रिश्वत लेता लेखपाल गिरफ्तार

जमीन पैमाइश के काम के 50 हजार- रिश्वत लेता लेखपाल गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram

संत कबीर नगर। जमीन की पैमाइश कराने के लिए लगातार दफ्तर के चक्कर काट रहे किसान से लेखपाल ने 50 हजार रुपए की रिश्वत वसूल ली। भ्रष्टाचार के इस बड़े मामले में कार्यवाही करते हुए एंटी करप्शन की टीम ने घूसखोर लेखपाल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

मंगलवार को एंटी करप्शन की टीम की ओर से मेहदावल तहसील में कार्यरत लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में की गई बड़ी कार्रवाई में रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। सहजनवा क्षेत्र के रहने वाले शैलेश कुमार ने जमीन की पैमाइश कराने के लिए लेखपाल अश्वनी मिश्र से संपर्क किया था। लेकिन लेखपाल किसान से 50,000 रुपए बतौर रिश्वत मांग रहा था। पीड़ित किसान ने मामले की शिकायत पुलिस के एंटी करप्शन दफ्तर में जाकर कर दी।

मंगलवार की दोपहर मेहदावल तहसील पहुंची टीम ने आरोपी लेखपाल को रंगे हाथ दबोच लिया है। बताया जा रहा है कि बेतिया गांव में तैनात लेखपाल अश्वनी मिश्र को एंटी करप्शन टीम के प्रभारी संतोष कुमार दीक्षित के नेतृत्व में निरीक्षक शिव मोहन यादव, उदय प्रताप सिंह, सुबोध कुमार, उप निरीक्षक विजय नारायण प्रधान, नीरज कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी चंद्रभान मिश्र, शैलेंद्र कुमार सिंह की टीम ने दबोचा है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top