पुलिस के साथ मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली-घायल समेत 5 अरेस्ट

पुलिस के साथ मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली-घायल समेत 5 अरेस्ट
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ अभियान चला रही बुढाना पुलिस का मुकाबला करते समय शातिर वाहन चोर बदमाश को गोली लग गई। पुलिस ने कांबिंग के दौरान घायल हुए बदमाश के चार अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान 6 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से आठ लग्जरी गाड़ियां, पांच तमंचे, 10 कारतूस और दर्जनों फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण तथा सीओ गजेंद्र पाल सिंह की अगवाई में मेरठ- करनाल हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही जनपद की थाना बुढ़ाना पुलिस ने हाईवे से होते आ रहे बदमाशों को रुकने का इशारा किया। पुलिस से बचकर भागने के लिए बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी और मौके से भाग खड़े हुए। पीछा कर रही पुलिस ने भाग रहे बदमाशों को आत्म समर्पण की वार्निंग दी, लेकिन उन्होंने गोली चलाना बंद नहीं किया। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में जब गोली चलाई तो एक गोली सरफराज उर्फ सरफू के पैर में जाकर लग गई जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।

पुलिस ने उसे दबोचने के बाद उसके साथियों पर शिकंजा कसा और घेराबंदी करते हुए चार अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान बदमाश आधा दर्जन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से आठ लग्जरी गाड़ियां, पांच तमंचे, 10 कारतूस और दर्जनों फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है। पुलिस ने घायल हुए सरफराज को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया है कि पकड़े गए बदमाश वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं और यह गिरोह दिल्ली तथा एनसीआर से लग्जरी गाड़ियां चोरी करने के बाद अन्य राज्यों में बेचता था। उन्होंने बताया कि बरामद हुई दर्जनों फर्जी नंबर प्लेट गाड़ियों की पहचान छुपाने के लिए इस्तेमाल की जाती थी।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top