कप्तान अजय के ऑपरेशन चक्रव्यूह में फंसा 40 हजार का ईनामी अंतर्राज्यीय बदमाश

कप्तान अजय के ऑपरेशन चक्रव्यूह में फंसा 40 हजार का ईनामी अंतर्राज्यीय बदमाश

शामली। बदमाशों की धरती कहे जाने वाले इस जनपद में कभी अपराधियों के खौफ का यह आलम था कि यहां से व्यापारियों और किसानों को अपना घर व्यापार और खेत व खलिहान छोड़कर जाना पड़ा था, लेकिन आज इस जनपद में दहशत की दस्तक दिखाई और सुनाई तो जरूर पड़ती है, लेकिन वह दस्तक अपराधियों की चैखट पर कप्तान अजय कुमार की पुलिस की होती है। आज दहशत का साम्राज्य स्थापित करने वालों के आंगन में खौफ का ठिकाना बन गया है। आईपीएस अजय कुमार के जनपद शामली में चार्ज संभालने के बाद से ही अपराधियों पर पुलिस का लगातार हमला हो रहा है। उनका ऑपरेशन चक्रव्यूह अपराधियों के बीच हलचल पैदा किये हुए हैं। लगातार एनकाउंटर से पुलिस का मनोबल बढ़ा है। आज फिर से पुलिस कप्तान अजय कुमार की टीम ने दो जनपदों में ईनामी शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता अर्जित की है।

आईपीएस अजय कुमार ने शामली जनपद में जब से पुलिस अधीक्षक की कमान संभाली है। तब से ही बदमाशों के खिलाफ उनका ऑपरेशन चक्रव्यूह लगातार जारी है। आये-दिन आॅपरेशन चक्रव्यूह में शातिर अभियुक्तों की जमीं उखाड़ने में एसपी अजय कुमार की टीम नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है। जिससे जनपद में अपराध न्यूनतम होने की दशा बन गयी है। अब जनपद की पब्लिक भी बेखौफ होकर सोती है, आईपीएस अजय कुमार की प्रभावशाली नीति और कार्यप्रणाली से यदि किसी की नींद उड़ी है तो वह अपनी दबंगई और दहशत से जनता को बैचेन करने वाले अपराधी हैं। आज जनता में आईपीएस अजय कुमार के प्रति दृढ विश्वास बरकरार हुआ है। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी आईपीएस अजय कुमार की कैराना पुलिस ने वांछित एक 40 हजार के ईनामी एक अन्तर्राज्जीय कुख्यात बदमाश को अरेस्ट किया है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के अन्तर्गत कैराना थानाध्यक्ष व उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान अन्तर्राज्जीय कुख्यात बदमाश को अरेस्ट किया है। इस बदमाश पर जनपद सहारनपुर पुलिस ने 15 हजार व जनपद शामली पुलिस की ओर से 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया है। कैराना थानाध्यक्ष यशपाल धामा के अनुसार वह अपनी पुलिस फोर्स के साथ भूरा चुॅगी पर चेकिंग करने कर रहे थे। पुलिस को चेकिंग के दौरान ही मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति भूरा ग्राम की तरफ से आता दिखाई दिया। जिसने पुलिस फोर्स को चेकिंग करते देख मोटरसाईकिल को पीछे मोड़ने का प्रयास किया। बाइक सवार की यह हरकत देखकर थानाध्याक्ष यशपाल धामा अपनी पुलिस फोर्स के साथ इस व्यक्ति की और बढ़े तो इस व्यक्ति की मोटरसाईकिल फिसल गयी, जिस कारण यह व्यक्ति नीचे गिर गया। पुलिस टीम ने बिना मौका दिए ही अभियुक्त को अरेस्ट कर लिया। जिसके कब्जे से पुलिस को एक तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस, पांच किलोग्राम डोडापोस्त और एक चोरी की होण्डा साईन मोटरसाईकिल बरामद हुई हैं। पुलिस को अभियुक्त ने पूछताछ में अपना नाम सादिक उर्फ बन्दर पुत्र रूकमदीन उर्फ रूकमा निवासी ग्राम अकबरपुर सुनैहटी थाना कैराना जनपद शामली बताया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सादिक शातिर किस्म का अपराधी है और अंतर्राज्यीय गिरोह का सदस्य है। उसके खिलाफ कई जनपदों के थानों में मुकदमे दर्ज हैं। उसकी पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। सहारनपुर जनपद से भी इस अपराधी को वांछित किया गया है।

इस अपराधी को अरेस्ट करने वाली टीम में थानाध्यक्ष यशपाल धामा, एसआई रमेशचन्द, एसआई अजय कसाना, हैडकाॅंस्टेबल भूपेन्द्र कुमार, काॅंस्टेबल सचिन कुमार, काॅंस्टेबल सुनील कुमार, काॅंस्टेबल गौरव कुमार आदि शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top