पुलिस ने मुठभेड़ में 20 हजारी इनामी बदमाश दबोचा

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में खतौली थानाध्यक्ष एच.एन सिंह ने एक अपराधी को मुठभेड़ में लंगडा करने में कामयाबी हासिल की है। खतौली पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाश का लंगडा करके दबोच लिया। जिसके पश्चात बदमाश को जेल भेज दिया है।
खतौली थानाध्यक्ष एच. एन सिंह ने बताया कि पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने ज्वाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बदमाश के कब्जें से पुलिस ने 01 तमंचा मय 03 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 1 मोटरसाईकिल स्पलेण्डर बिना नम्बर बरामद किया है। वहीं से बदमाश को गिरफ्तार कर बदमाश को जेल भेज दिया है। बदमाश का नाम व पता आजाद पुत्र मेहर इलाही निवासी शराफत कॉलोनी थाना खतौली मुजफ्फरनगर बताया है। इस बदमाश पर थाना खतौली पर पंजीकृत गौकशी व चोरी के अभियोगों में वांछित व 20 हजार का इनामी अपराधी है।